छतरपुर

चौक बाजार पर महिला पुलिस ने बदमाशों को जड़े थप्पड़, कान पकड़वाकर लगवाई उठक-बैठक

बदमाशों के खिलाफ दूसरे दिन भी जिलेभर में हुई कार्रवाई

2 min read
Women police slapped the scoundre on Chowk Bazar

छतरपुर। शहर सहित जिले में दूसरे दिन भी पुलिस ने अपना डंडा बदमाशों पर खूब चलाया। शहर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को आधा दर्जन बदमाशों को पकड़कर इनका जुलूस निकाला और चौक बाजार पर ले जाकर जमकर पीटा। बाद में उठक-बैठक लगवाईं। इस दौरान महिला पुलिस और कोतवाली का स्टाफ मौजूद रहा। एक दिन पहले भी पुलिस ने बदमाशों का जुलूस निकाला था। बाद में उन्हें छत्रसाल चौक पर लेजाकर पीटा था। इस कार्रवाई से बदमाशों में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। उधर जिला पुलिस कुख्यात और पेशेवर बदमाशों की भी कुंडली खंगालने में जुटी हुई है।
मंगलवार को सिटी कोतवाली पुलिस ने शहर में दहशतगर्दी फैलाने वाले आरोपी हर्ष सिंह परमार उर्फ सिक्सर दादा, रासू उर्फ साजिद खान नया मोहल्ला, छुक्कल दादा, संजू मिश्रा उर्फ भूरा दादा, धीरज दाऊ और बाबू खान को गिरफ्तार किया। इन आरोपियेां की पुलिस ने मरम्मत करने के बाद चौक बाजार तक दोपहर 3 बजे जुलूस निकाला। चौक बाजार पर महिला एसआई ने इन आरोपियों को जमकर पीटा और फिर कान पकड़वाकर उठक-बैठक लगवाई। उधर शहरभर में तीनों थानों की पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी रही। कई बदमाश पुलिस के भय से भूमिगत हो गए है।
बदमाशों पर दूसरे दिन भी पुलिस का चला डंडा, निकाला जुलूस
फोटो
छतरपुर/नौगांव। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान की चेतावनी के बाद पुलिस हरकत में दो दिनों से लगातार आसामाजिक तत्वों पर पुलिस की कार्रवाई जारी थाना प्रभारी विनायक शुक्ल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के निर्देशन पर एसडीओपी उमेश सिंह तोमर के नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस की टीमें बनाकर गुंडों व आसामाजिक तत्वों के ठिकानों पर दबिश देकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है जिसमें गायत्री कॉलोनी का रहने वाला 22 वर्षीय महेश सेन पिता प्रकाशचंद्र सेन, ढीमर मोहल्ले के रहने वाला 24 वर्षीय जोलु डुमार पिता विनोद कुमार, परम कॉलोनी के रहने वाले 20 वर्षीय भूपेंद्र अनुरागी पिता बस्सी, 35 वर्षीय जयप्रकाश उर्फ छोटे पिता बैजनाथ सोनकिया, 19 वर्षीय सुनील अहिरवार पिता लक्ष्मी प्रकाश अहिरवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत कार्रवाई की। बाद में बाबू डिग्री कॉलेज चौराहे से होते हुए पैदल इनका जुलूस निकाला। जो बस स्टैंड, मेन रोड से होते हुए तहसील न्यायालय में पेश किया गया। वहीं सूत्र बताते है कि पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से नगर सहित आसपास के ग्रामीणों के गुंडे एवं आसामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है। उधर पुलिस की दहशत के चलते पिछले एक महीने से फरार छेड़छाड़ के आरोपी सद्दाम ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया।
पुलिस ने फरारी बदमाश का अवैध मकान किया धराशायी :
जिला अस्पताल से पुलिस अभिरक्षा से छूटकर एक महीने पहले भागे फरारी बदमाश दिलीप उर्फ दुली यादव के मकान को पुलिस ने सोमवार को गिरा दिया। आरोपी दुली यादव का मकान भगवां थाना क्षेत्र के ग्राम भौरा में अवैध रूप से बना हुआ था। बड़ामलहरा एसडीओपी प्रमोद सारस्वत ने बताया कि पटवारी और आरआई से सीमांकन कराया गया तो पता चला कि दुली यादव ने अवैध रूप से मकान बनाकर रखा था। इस पर पुलिस बल ने जेसीबी मशीन की मदद से पूरा मकान ध्वस्त कर दिया। आरोपी दुली १७ फरवरी को जिला अस्पताल पुलिसकर्मी की बाइक लेकर फरार हो गया था। इस कुख्यात बदमाश पर एसपी ने 5 हजार रुपए का इनाम भी घोषित करके रखा था। दुली अहिरवार ने २६ जून २०१६ को लड़ईयाखेरा गांव में झल्ले यादव की सरेआम हत्या कर दी थी। तभी से यह जेल में बंद था। लेकिन जेल से जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचकर यह भाग निकला था।

Published on:
21 Mar 2018 03:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर