श्री गंगानगर

10वी परिणाम-अब आगे की योजना बनाएं छात्र-छात्राएं

-रिजल्ट जुड़े पत्रिका के सवाल और एक्सपर्ट के जवाब -भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र

less than 1 minute read
  • श्रीगंगानगर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परिणाम घोषित हो चुका है। छात्र-छात्राएं अपने रिजल्ट चैक कर आगे की पढ़ाई और कॅरियर योजना बनाएं। विशेषज्ञ का सुझाव है कि परिणाम के बाद सही दिशा में कदम उठाना महत्वपूर्ण है।

प्रश्न: जिन विद्यार्थियों ने बेहतर अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें अंकों के आधार पर क्या लाभ मिलते हैं?

  • उत्तर. विभागीय स्तर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षाओं में अंकों के आधार पर गार्गी पुरस्कार,बालिका प्रोत्साहन, लैपटॉप वितरण, स्कूटी, इंदिरा प्रदर्शनी आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा प्रतिभा खोज जैसी कई छात्रवृत्तियों का फायदा भी बच्चों को मिलता है।

प्रश्न: रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए परिणाम के पुनर्मूल्यांकन की क्या प्रक्रिया रहेगी?

  • उत्तर. जिन विद्यार्थियों को अपने रिजल्ट में संशय है, उन्हें उत्तर पुस्तिकाओं की संवीक्षा के लिए 3 जून तक 400 रुपए व उसके बाद 6 जून तक 800 रुपए शुल्क के साथ बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध स्कूटनी- 2025 लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • प्रश्न:अब 11 वीं कक्षा में संकाय चयन के समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
  • उत्तर. आजकल संकाय चयन के लिए विद्यार्थियों को अपनी रुचि के साथ साथ कॅरियर संभावना को विशेष रुप से ध्यान रखना चाहिए। कला,वाणिज्य, विज्ञान हो या कृषि सभी संकायों का अपनी-अपनी जगह पूरा महत्व है। विद्यार्थी जिस विषय में अपना श्रेष्ठ दे सके, उन्हीं विषयों की पढ़ाई में बेहतर परिणाम मिलेंगे।
Published on:
29 May 2025 02:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर