श्री गंगानगर

राजस्थान के इस मशहूर जिले में आज रहेगा बंद, वजह जानकर चौंक जाएंगे

Rajasthan News : राजस्थान के इस मशहूर जिले में आज 9 नवम्बर को बंद का आह्वान किया गया है। न बाजार खुलेंगे, न ही स्कूल! वजह जानकर चौंक जाएंगे।

2 min read

Rajasthan News : राजस्थान के इस मशहूर जिले में आज 9 नवम्बर को बंद रहेगा। न बाजार खुलेंगे, न ही स्कूल! श्रीगंगानगर जिले में जहरीले पानी और मेडिकल नशे की बढ़ती समस्या के खिलाफ जहर से मुक्ति आंदोलन के तहत शनिवार को श्रीगंगानगर जिला बंद का आह्वान किया गया है। पंजाब से सतलुज के रास्ते नहरों में आ रहे कैमिकल युक्त गंदे जल तथा चिट्टा जैसे अन्य मेडिकल नशों के खिलाफ समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से विरोध स्वरूप बाजार बंद करवाया जाएगा। आंदोलन को भीम आर्मी, बिश्नोई महासभा, जिला प्रगतिशील कुहार समिति, राजस्थान बावरी समाज विकास संस्था व अनाज मंडी पल्लेदार यूनियन आदि संगठनों ने समर्थन किया है। जहर से मुक्ति आंदोलन’ के संयोजक मनिंदर सिंह मान व जिला प्रवक्ता रविंद्र तरखान ने बताया कि बाजार तो बंद रहेगा लेकिन चक्का-जाम नहीं होगा।

विभिन्न संगठनों का समर्थन

स्कूल शिक्षा परिवार और स्वयंसेवी शिक्षण संघ ने प्रार्थना सभाओं के माध्यम से जहरीले पानी और मेडिकल नशे के दुष्प्रभावों पर विशेष व्यायान आयोजित करने का निर्णय लिया है। विद्यार्थी अंबेडकर चौक पर जुटकर आवाज उठाएंगे। इसके अलावा धान मंडी के मजदूर यूनियनों ने मिलकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।

कांग्रेस पार्टी ने भी किया बाजार बंद को समर्थन

कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष अकुंर मिगलानी ने भी बाजार बंद को समर्थन देते हुए आंदोलन में कार्यकताओं को शामिल होने की अपील की है। पूर्व विधायक राजकुमार गौड़ ने इस संवेदनशील मुद्दे का समर्थन कर बंद में शामिल होने का आह्वान किया।

भाजपा नेता ने लिखा सीएम और जल शक्ति मंत्री को पत्र

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अशोक चांडक ने राजस्थान के मुख्यमंत्री और जल शक्ति मंत्री को पत्र लिखकर श्रीगंगानगर जिले में जहरीले पानी की समस्या पर ध्यान आकर्षित किया है। उन्होंने भी प्रस्तावित बंद का समर्थन भी किया है।

जिले की सभी कृषि उपज मंडियां भी रहेंगी बंद

जहर से मुक्ति आंदोलन के समर्थन में जिले की सभी कृषि उपज मंडियां भी बंद रहेंगी। खाद्य व्यापार संघ ने शुक्रवार को सभी मंडियों में कृषि जिन्सों की बोली को पूर्णत: बंद रखने का निर्णय लिया है। संघ के जिलाध्यक्ष विपिन अग्रवाल तथा महासचिव रमेश कुक्कड़ ने किसानों से अपील की है कि वे शनिवार को धान मंडियों में कृषि जिन्स लेकर बेचान के लिए नहीं आएं।

Updated on:
09 Nov 2024 12:41 pm
Published on:
09 Nov 2024 12:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर