सुकमा

CG News: शाह के बस्तर दौरे से पहले 4 कुख्यात नक्सलियों ने डाले हथियार, सभी पर थे 20 लाख के इनाम

CG News: सुकमा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। 4 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरकार इन नक्सलियों को 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि दी है। इसमें 2 महिलाओं ने भी सरेंडर किया है।

2 min read
Apr 05, 2025

CG News: पीएलजीए बटालियन नंबर 1 और पश्चिम बस्तर डिवीजन की कंपनी नंबर2 में सक्रिय 2 हार्डकोर नक्सली सहित कुल 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। ये नक्सली कई हिंसक घटनाओं में शामिल रहे हैं। आत्मसमर्पित नक्सलियों में 2 पुरुष नक्सलियों पर 08-08 लाख, जबकि 1 पुरुष एवं 1 महिला नक्सली पर 2- 2 लाख का इनाम घोषित था। कुल मिलाकर, इन चारों पर 20 लाख रुपए का इनाम था।

CG News: 1 महिला सहित 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि छत्तीसगढ़ शासन की 'छत्तीसगढ़ नक्सलवादी आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति’ एवं सुकमा पुलिस के चलाए जा रहे 'नियद नेल्ला नार' योजना से प्रभावित होकर तथा अति संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार स्थापित हो रहे पुलिस कैंपों के कारण नक्सली संगठन से असंतुष्ट होकर 1 महिला सहित 4 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।

आत्मसमर्पित करने वालों में संतोष उर्फ सन्ना बारसे पूर्व पीएलजीए बटालियन नम्बर 1, सेक्शन 'सी' पार्टी सदस्य, इनामी 8 लाख रुपए, अरुण उर्फ माड़वी हुर्रा, पश्चिम बस्तर डिवीजन कम्पनी नंबर 2, प्लाटून नंबर 1 का पार्टी सदस्य, इनामी 08 लाख रुपए, सोड़ि मुक्का, मिलिशिया कमांडर, इनामी 2 लाख रुपए, माड़वी रोशनी, पामेड़ एरिया कृषि कमेटी पार्टी सदस्य, इनामी 2 लाख रुपए शामिल है।

बिना हथियार के किया आत्मसमर्पण

CG News: चारों नक्सलियों ने 04 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। इस दौरान एसपी किरण चव्हाण, कमांडेंट दीपक कुमार साहू, द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह पायल, एएसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी मनीष रात्रे, करुणाकर बेहेरा उपस्थित रहे।

50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि

आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति के तहत सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को प्रत्येक 50-50 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि एवं कपड़े प्रदान किए गए। साथ ही, उन्हें अन्य पुनर्वास सुविधाएं भी दी जाएंगी ताकि वे समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

Published on:
05 Apr 2025 09:55 am
Also Read
View All

अगली खबर