सूरत एसीबी टीम की कार्रवाई
वलसाड. गुंदलाव में इमारत बनाने वाले बिल्डर से ऑडिट रिपोर्ट देने के लिए 25 हजार रुपए की घूस मांगने वाले जीएसटी के दो अधिकारियों को सूरत एसीबी ने गिरफ्तार किया है।
वलसाड के गुंदलाव में एक बिल्डर के प्रोजेक्ट की पूरी ऑडिट रिपोर्ट और निरीक्षण करने में परेशानी से बचने के लिए जीएसटी अधिकारी सत्यदेव प्रसाद निवासी और विवेक ब्रह्मदत्त दोनों निवासी वापी ने बिल्डर से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बिल्डर ने 1064 नंबर पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद सूरत डिवीजन के एनपी गोहिल और वलसाड एसीबी पीआई पीडी बारोट ने फरियादी के विश्वास में लेकर अधिकारियों को पकडऩे की योजना बनाई। गुरुवार को धरमपुर रोड पर आरपीएफ के सामने से फरियादी के पास से 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। दोनों को एसीबी कार्यालय में लाने के बाद पूछताछ की गई। इस घटना के बाद विभाग के अन्य अधिकारियों में हडक़ंप मच गया। विभाग के अधिकारियों में पकड़े गए अधिकारियों के बारे में पता करने की भी उत्सुकता रही। मालूम हो कि वलसाड में बिल्डिंगों के सैकड़ों प्रोजेक्ट चल रहे हैं। ऐसे में ऑडिट रिपोर्ट के लिए अधिकारियों ने और कितने लोगों से घूस मांगी होगी, इसकी बारीकी से जांच करने की मांग भी उठ रही है।