सूरत

नए सिस्टम से पहले वीपीएस की वेबिनार आयोजित

कपड़ा बाजार के सभी टैक्सटाइल मार्केट में मनपा अधिकारियों से व्यापारियों के लिए प्रशिक्षण दिलाए जाने की बात

less than 1 minute read
Jul 12, 2020
सतर्कता के साथ प्रतिष्ठान खोलने पर जोर

सूरत. रिंगरोड कपड़ा बाजार में सोमवार से ऑड-इवन सिस्टम से शुरुआत होगी और इससे पहले रविवार सुबह कपड़ा व्यापारियों के संगठन व्यापार प्रगति संघ की ओर से वेबिनार का आयोजन किया गया। वीपीएस के संयोजक संजय जगनानी ने बताया कि वेबिनार में सांसद सीआर पाटिल, महानगरपालिका के टाउन प्लानर धर्मेश मिस्त्री, एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट परीक्षित संघवी समेत अन्य कई व्यापारी मौजूद थे। वेबिनार में डिजीटल बैंक पैमेंट, बैंक लोन समेत बैंकिंग संबंधी अन्य आवश्यक जानकारी संघवी ने दी। मनपा के टाउन प्लानर धर्मेश मिस्त्री ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए कपड़ा बाजार के सभी टैक्सटाइल मार्केट में मनपा अधिकारियों से व्यापारियों के लिए प्रशिक्षण दिलाए जाने की बात कही। वेबिनार को सांसद पाटिल ने भी संबोधित किया।

रिंगरोड कपड़ा बाजार में आज से ऑड-इवन


सूरत. गत सप्ताह महानगरपालिका प्रशासन की ओर से तैयार की गई नई स्टंडर्ड ऑपरेटिव प्रोड्यूसर (एसओपी) का असर सोमवार से रिंगरोड कपड़ा बाजार में मुख्य रूप से ऑड-इवन सिस्टम पर दिखाई देगा। इससे पूर्व लॉकडाउन के दौरान 72 दिन बंद रहने के बाद अनलॉक-1.0 में एक जून से वापस खुले कपड़ा बाजार की शुरुआत भी ऑड-इवन सिस्टम से ही की गई थी और दस दिन बाद यह सिस्टम हटा दिया गया था। रिंगरोड कपड़ा बाजार में ऑड-इवन सिस्टम की जिम्मेदारी का निर्वाह पिछली बार की तरह टैक्सटाइल मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएसन व मार्केट प्रबंधन को करनी रहेगी। इसमें 1,3 व 5 नम्बर की दुकान सोमवार को खुलती है तो 2,4 व 6 नम्बर की दुकानें मंगलवार को खोले जाने का सिस्टम पहले से बना हुआ बताया है। सोमवार से कपड़ा बाजार की टाइमिंग में भी सुबह 10 से शाम 5 बजे तक का चेंज देखने को मिलेगा।

Published on:
12 Jul 2020 09:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर