Tennis News

टेनिस दिग्गज स्टेफी ग्राफ और आंद्रे आगासी का बेटा टेनिस नहीं… बेसबॉल में करेगा इंटरनेशनल डेब्यू

आंद्रे आगासी और स्टेफी ग्राफ ने मिलकर टेनिस में 30 ग्रैंड स्लेम एकल खिताब जीते हैं, लेकिन उनके बेटे जेडन आगासी ने अपने माता-पिता के खेल टेनिस की बजाय बेसबॉल को चुना है और वे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले हैं।

2 min read
Feb 19, 2025

टेनिस जगत का जाना पहचाना नाम है आंद्रे आगासी और स्टेफी ग्राफ। आगासी दंपत्ति ने मिलकर टेनिस में 30 ग्रैंड स्लेम एकल खिताब जीते हैं, लेकिन उनके बेटे जेडन आगासी ने अपने माता-पिता के खेल टेनिस की बजाय बेसबॉल को चुना है और वे जल्द ही अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले हैं। वर्ष 2001 में लास वेगास में जन्में जेडन अपनी मां के देश जर्मनी का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्हें एरिजोना में होने वाली आगामी विश्व बेसबॉल क्लासिक क्वालीफायर के लिए जर्मन टीम में चुना गया है। जेडन छह साल की उम्र से बेसबॉल खेल रहे हैं।

टेनिस खेलना मुश्किल लगा

जेडन ने एक इंटरव्यू में कहा, टेनिस जगत में आगासी एक बहुत ही प्रचलित नाम है, लेकिन मेरा लक्ष्य इस नाम को बेसबॉल में भी शामिल कराना है। जेडन ने कहा, मुझे शुरुआत से ही बेसबॉल खेलना बेहद पसंद था। ऐसा नहीं है कि मैंने टेनिस में हाथ नहीं आजमाया। मैंने कई बार टेनिस रैकेट उठाया है। लेकिन मुझे गेंद को लाइन के बीच में रखना हमेशा मुश्किल लगता है। मैं बस गेंद को जितना हो सके उतना दूर मारना चाहता था, जो कि टेनिस में संभव नहीं है।

मां को गौरवान्वित करना चाहता हूं

जेडन ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं जर्मनी से खेलने के लिए। मैं अपनी मां को गौरवान्वित करना चाहता हूं। जेडन ने कॉलेज से निकलने के बाद मेजर लीग बेसबॉल ड्राफ्ट लीग में खेलना शुरू किया था। ये क्वालीफायर दो मार्च से शुरू होंगे। गौरतलब है कि इस पावर कपल ने रिटायरमेंट के बाद कोई पेशेवर टेनिस मैच नहीं खेला है। हालांकि आगासी ने 2017 व 2018 के बीच नोवाक जोकोविच को कोचिंग दी थी।

इन्होंने भी परिवार के इतर ढूंढा खेल

जीव मिल्खा सिंह

दिग्गज भारतीय रेसर मिल्खा सिंह के बेटे जीव मिल्खा ने अपने पिता के खेल एथलेटिक्स के बजाय गोल्फ को चुना। वे 1998 में यूरोपीय दौरे पर भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले गोल्फर हैं। जीव को 1999 में अर्जुन अवॉर्ड और 2007 में पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।

पीवी सिंधु

ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के पिता पीवी रमना और मां पी विजया वॉलीबॉल खिलाड़ी रहे हैं। उनकी मां राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रही हैं, जबकि पिता 1986 एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं। रमना को अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।

राय बेंजामिन

ओलंपिक में तीन स्वर्ण समेत चार पदक अपने नाम कर चुके राय बेंजामिन ने भी अपने पिता विंस्टन बेंजामिन के खेल क्रिकेट को छोड़कर एथलेटिक्स को चुना। विंस्टन बेंजामिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। राय ने 400 मीटर बाधा दौड़ में टोक्यो में रजत व पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीता। जबकि टोक्यो व पेरिस में वे 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेरिकी टीम के सदस्य थे।

Published on:
19 Feb 2025 08:24 am
Also Read
View All

अगली खबर