उदयपुर

उदयपुर में कुछ मिनट के अंतराल पर 2 भीषण एक्सीडेंट, आग का गोला बना ट्रेलर, एक की मौत

राजस्थान में एक के बाद एक हादसे की खबर सामने आ रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर 5 सड़क हादसे की खबर आ चुकी है। अब उदयपुर में कुछ मिनट के अंतराल पर दो बड़े एक्सीडेंट हुए हैं।

2 min read
Jun 11, 2025
ट्रेलर में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी (फोटो-पत्रिका)

उदयपुर। शहर के आसपास के इलाकों में दो बड़े सड़क हादसे हुए हैं। एक एक्सीडेंट उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर हुआ है, वहीं दूसरा हादसा अनंता हॉस्पिटल के पास हुआ है। इन एक्सीडेंट में एक लोग की मौत हुई है। हादसे के बाद दो ट्रेलर में आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां बुलानी पड़ी।

दरअसल, उदयपुर में अनंता हॉस्पिटल के बाद पास डंपर और कार की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गई। वहीं उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर दो ट्रेलर की की टक्कर हो गई है। हादसा इतना खतरनाक था कि दोनों ट्रेलर में आग लग गई।

आग पर पाया गया काबू

सूचना पर तुरंत पुलिस और दमकल विभाग की टीम पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने ट्रेलर में लगी आग पर काबू पा लिया है। हादसे के बाद हाइवे पर आवागमन बाधित हो गया। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह से आवागमन को शुरू कराया है। अभी तक इन हादसों के लेकर पूरी जानकारी सामने नहीं आई है।

जैसलमेर में रोड एक्सीडेंट में दुल्हन की मौत

इसके अलावा बीती रात को जालोर और जैसलमेर में 2 भीषण सड़क हादसे हुए। वहीं बुधवार की सुबह जयपुर ग्रामीण इलाके में एक एक्सीडेंट हुआ। जैसलमेर में हुए हादसे में दूल्हा समेत तीन लोगों की मौत हुई है, वहीं अन्य कई घायल हुए है। इस हादसे में दुल्हे की बहन की भी मौत हुई है। सभी लोग दुल्हन को लेकर घर आ रहे थे, तभी एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में दुल्हन घायल हुई है।

जयपुर में दुल्हन की मौत

वहीं बुधवार की सुबह जयपुर ग्रामीण इलाके में दौसा-मनोहरपुर हाइवे पर बारात से लौट रही दुल्हे-दुल्हन की कार का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में दुल्हन समेत 5 लोगों की मौत हुई है, वहीं दूल्हा घायल हुआ है। इस हादसे में कुल 9 लोग घायल हुए हैं।

राजस्थान में बीते 24 घंटे में 5 सड़क हादसे

जालोर से भी सड़क हादसे की खबर है, जिसमें चरली गांव के पास दो वाहनों के टकराने की खबर है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है, वहीं 12 लोग घायल हुए हैं। यह हादसा एक सांड को बचाने के चक्कर में हुआ है। इस तरह पूरे राजस्थान में पिछले 24 घंटे के भीतर 5 बड़े हादसे हुए हैं।

Updated on:
11 Jun 2025 08:36 pm
Published on:
11 Jun 2025 05:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर