सलूम्बर के सराड़ा तहसील क्षेत्र का मामला: 40 टन पत्थर से भरा था डंपर, माफिया पहाड़ों से निकाल रहे क्वार्ट्ज
सराड़ा(सलूम्बर). जिले की सराड़ा तहसील में इन दिनों खनन माफिया अरावली की पहाड़ियों को छलनी करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब मुखबिर की सूचना पर सराडा पुलिस को सूचना मिली कि सफेद क्वार्ट्ज से भरा डंपर पलट गया। सूचना पर थानाधिकारी हेमंत अहारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे तो घटना का खुलासा हुआ। पुलिस ने मौका पर्चा बनाते हुए करीब 40 टन पत्थरों के साथ डंपर को जप्त कर खनन विभाग को सूचना दी। बता दें कि क्षेत्र में कही पहाड़ियों में सफेद क्वार्ट्ज पत्थर का अवैध खनन किया जा रहा है। विभाग की उदासीनता के चलते खनन माफिया के हौसले बुलंद है। रोजाना यहां अवैध खनन के साथ-साथ डंपरों, ट्रकों और ट्रैक्टरों में बड़ी मात्रा में भरकर अवैध रूप से बाहर भेजा जा रहा है।
जिले में कई जगह गोदाम बना रखे हैं। जहां पर कच्चा माल डालकर गुणवत्ता के आधार पर इसे छांटकर आगे परिवहन कर ठेकेदार चांदी कूट रहे हैं। क्वार्ट्ज पत्थर कांच बनाने में उपयोग किया जाता है, जो कि पहाड़ियों में बहुलता से पाया जाता है। साथ ही रत्न आदि को तराशने में भी इसका उपयोग होता हैं।
इनका कहना है...
पुलिस द्वारा सूचना मिलने पर खनन विभाग ने मौके पर पहुंचकर एक डंपर को जब्त किया। कार्रवाई उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार की जा रही है।
-विश्राम मीणा, खनिज विभाग, देशक प्रथम उदयपुर
मुखबिर की सूचना मिली तो देखा कि अवैध खनन से सफेद क्वार्ट्ज से भरा डंपर पलट गया। मौके पर ही मौका पर्चा बनाकर खनन विभाग को सूचना दे दी। क्षेत्र में किसी भी तरह के अवैध कार्य के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
-हेमंत अहारी, थानाधिकारी, सराड़ा