उदयपुर

एक जनवरी से चित्तौड़-असारवा ट्रेन होगी नियमित

रेलवे की ओर से 1 जनवरी से असारवा-चित्तौड़गढ़-असारवा स्पेशल ट्रेन नियमित रेलसेवा के रूप में चलेगी।

less than 1 minute read
Dec 19, 2024
CREATOR: gd-jpeg v1.0 (using IJG JPEG v62), default quality

उदयपुर. रेलवे की ओर से 1 जनवरी से असारवा-चित्तौड़गढ़-असारवा स्पेशल ट्रेन नियमित रेलसेवा के रूप में चलेगी। उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09543/09544, असारवा-चितौडगढ-असारवा स्पेशल रेलसेवा अब नियमित गाडी संख्या 79403/79404, असारवा-चितौडगढ-असारवा रेलसेवा से संचालित होगी।

-------नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण प्रभावित होगी कामाख्या ट्रेन

उदयपुर. उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जफराबाद रेलखंड पर अयोध्या कैंट स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके चलते उदयपुर से कामाख्या चलने वाली ट्रेन प्रभावित होगी।गाडी संख्या 19616, कामाख्या-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस जो 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक कामाख्या से प्रस्थान करेगी वह अयोध्या कैंट के स्थान पर अयोध्या धाम, सालारपुर व मसौधा स्टेशनों पर अस्थाई ठहराव करेगी।

Published on:
19 Dec 2024 01:26 am
Also Read
View All

अगली खबर