Udaipur News: राजस्थान में दो मोटर साइकिलों के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चार चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वे दो बाइक पर सवार होकर मजदूरी के लिए गुजरात जा रहे थे।
ऋषभदेव (उदयपुर). नेशनल हाईवे-48 पर ऋषभदेव-परसाद के बीच दो मोटर साइकिलों के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से चार चचेरे भाइयों की मौत हो गई। वे दो बाइक पर सवार होकर मजदूरी के लिए अहमदाबाद जा रहे थे। वहां भारी बरसात की सूचना पर बीच रास्ते से ही लौटते समय हादसे का शिकार हो गए। दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो जनों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
ऋषभदेव थाना पुलिस ने बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर ऋषभदेव-परसाद के बीच बालाजी होटल के पास हादसा हुआ। हादसे में चणावदा निवासी जालम (25) , अशोक कुमार (20) की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल विनोद (20) और राजू (22) ने उदयपुर में इलाज के दौरान दम तोड़ा।
परिवारजनों ने बताया कि अहमदाबाद मजदूरी के लिए निकले थे। वे कागदर के पास पहुंचे थे कि अहमदाबाद से परिचित का कॉल आया। अहमदाबाद में भारी बारिश हो रही है। ऐसे में अभी काम बंद है तो मजदूरी नहीं मिलेगी। ऐसे में चारों जनों ने वापस घर लौटने का निर्णय लिया।
सूचना पर ऋषभदेव पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन हाइवे पर अंधेरा होने से उस वाहन का पता नहीं चल पाया, जिससे टक्कर लगी। पुलिस घटना स्थल के आसपास, जहां भी सीसीटीवी लगे है वहां के फुटेज खंगाल रही है। मृतकों के परिजन की ओर से दी गई रिपोर्ट में लग्जरी वाहन से टक्कर लगना बताया।