प्रथम दृष्टया सामने आया कि मृतक को उसकी कार में गोगुन्दा रोड से लाया गया। जांच में सामने आया कि मृतक की मौके पर ही धारदार हथियार से की गई थी।
उदयपुर। सुखेर थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर शव फेंकने के बाद अब प्रतापनगर थाना क्षेत्र में ऐसा ही मामला सामने आया है। लगातार दूसरे दिन एक जैसी घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है। दूसरे मामले में नाकोड़ा नगर-रकमपुरा क्षेत्र में सुनसान जगह शव पड़ा मिला। खून से सने शव से पता चला कि धारदार हथियार से हत्या की गई। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि नाकोड़ा नगर मेगा आवास के बीच रकमपुरा गांव में भूखंड की प्लानिंग है, जो सुनसान जगह है। यहां युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर मंगलवार शाम वृत्ताधिकारी छगन पुरोहित, प्रतापनगर थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने साक्ष्य जुटाए। मृतक अहमदाबाद का रहने वाला बताया जा रहा है, लेकिन फिलहाल पूरी तरह से पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शिनाख्तगी का प्रयास कर रही है।
प्रथम दृष्टया सामने आया कि मृतक को उसकी कार में गोगुन्दा रोड से लाया गया। जांच में सामने आया कि मृतक की मौके पर ही धारदार हथियार से की गई थी। मृतक के बदन पर जगह-जगह चाकूवार के घाव मिले। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। शिनाख्त के साथ ही परिजनों की तलाश की जा रही है।