राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत रानिया तालाब अमृत सरोवर पर किया श्रमदान
भटेवर. कस्बे के रानिया तालाब अमृत सरोवर पर राजस्थान पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान के तहत बुधवार को जल संरक्षण के लिए श्रमदान कार्यक्रम हुआ। जहां क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों के साथ कर्मचारियों ने घाट एवं तालाब परिसर में श्रमदान किया। हाथों में झाड़ू, तगारी, फावड़ा लेकर तालाब के घाट एवं तालाब के अंदर साफ-सफाई की। तालाब के अंदर उग रही बबूल की कंटीली झाड़ियां, घास एवं प्लास्टिक की थैलियां के साथ कचरे को हटाया। अभियान में प्रत्येक ने बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी निभाते हुए स्वच्छता के प्रति आमजन को जागरूक किया। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक करीब 2 घंटे के लिए ग्रामीणों ने स्वच्छता का संदेश देते हुए तालाब को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। श्रमदान के बाद रानिया तालाब अमृत सरोवर का स्वरूप निखर उठा। वहीं, आमजन ने पत्रिका के अभियान की सराहना की।
सरपंच हेमंत अहीर ने पत्रिका के अमृतं जलम् अभियान की सराहना करते हुए कहा कि भीषण गर्मी में प्राकृतिक जल स्रोतों की सफाई कर जल संरक्षण करना सभी की जिम्मेदारी है। गर्मी में जल संरक्षण आमजन के लिए वरदान साबित होगा। जल है तो जीवन है। पत्रिका के अभियान से प्राकृतिक जल स्त्रोत को सहेजने के लिए आमजन को प्रेरणा मिलेगी।
भटेवर सरपंच हेमन्त अहीर, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज अहीर, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि राजेंद्र खारोल, हीरालाल अहीर, उदयलाल अहीर, ललित अहीर, नन्दलाल अहीर, जगदीश अहीर, भूरालाल अहीर, मांगीलाल पटेल, अमित अहीर, श्रवण सिंह, पूरण अहीर, सत्यनारायण शर्मा, किशन अहीर, पप्पू साहू, स्नेहलता के साथ पंचायत क्षेत्र की मातृशक्ति ने भी श्रमदान में योगदान दिया।