कोरोना के बाद बढ़ी परेशानियों को लेकर पड़ी जरुरत, विशेषज्ञ स्क्रीनिंग से जानेंगे समस्या, करेंगे काउंसलिंग
उदयपुर. प्रदेश में पुलिसकर्मियों का मानसिक स्वास्थ्य सही रखने और उन्हें तनाव व अवसाद से बचाने के लिए विशेष कार्य योजना बनाई गई है। इसके तहत तनावग्रस्त पुलिसकर्मियों की पहचान, उच्चाधिकारियों की ओर से संपर्क और उनकी व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान में मदद पर काम किया जाएगा। पुलिसकर्मियों के मानसिक स्वास्थ्य को लेकर पूर्व में भी प्रयास किए गए, लेकिन अब प्रभावी रूप से काम शुरू होने जा रहा है। पोस्ट कोविड समस्याओं में मेंटल हेल्थ ट्रेनिंग की जरुरत महसूस की गई थी। पुलिस महानिदेशक कार्यालय ने आदेश जारी कर प्रदेश के सभी पुलिसकर्मियों को मेंटल हेल्थ ट्रेनिंग देने के लिए कहा है। पुलिसकर्मियों का मानसिक स्वास्थ्य बेहतर बनाया जा सके। ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत पहले पुलिसकर्मियों का मेंटल हेल्थ स्कोर जांचा जाएगा। इसके बाद चिह्नित पुलिसकर्मियों की काउंसलिंग की जाएगी, ताकि पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र की गुणवत्ता में वृद्धि हो सके। जयपुर में इसकी गतिविधियां शुरू हो गई है। पहले दौर में पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों पर ट्रेनिंग होगी और इसके बाद बाकी प्रदेश में काम होगा।
इसलिए पड़ रही जरुरत