उदयपुर

नींबू के भाव को लेकर उदयपुर में तलवारबाजी, भड़के व्यापारियों ने बाजार किए बंद; अब दी ये चेतावनी

Violence in Udaipur: उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को सब्जी के भाव को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद गुरुवार को हिंसक टकराव और आगजनी में बदल गया।

2 min read
May 16, 2025

Violence in Udaipur: उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को नींबू के भाव को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद गुरुवार को हिंसक टकराव और आगजनी में बदल गया। इस घटना से शहर के तीज का चौक और आसपास के बाजारों में तनाव फैल गया। व्यापारियों ने सुरक्षा और न्याय की मांग को लेकर शुक्रवार को बाजार बंद कर दिया है, वहीं पुलिस ने इलाके में भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया है।

दरअसल, घटनाक्रम संतोषी माता मंदिर के सामने स्थित एक सब्जी दुकान से शुरू हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गुरुवार शाम दो युवक नींबू खरीदने आए और भाव को लेकर दुकानदार सत्यवीर से कहासुनी हो गई। कहासुनी ने देखते ही देखते विवाद का रूप ले लिया। युवकों ने दुकान पर पत्थर फेंका और मौके से फरार हो गए।

इसके बाद सत्यवीर ने तुरंत धानमंडी थाने में मामला दर्ज करवाया और वापस दुकान पर काम करने लगा। लेकिन रात करीब 10 बजे, 8-10 हथियारबंद युवक तलवार और लाठियों से लैस होकर दुकान पर पहुंचे और सत्यवीर पर जानलेवा हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे एमबी अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट में भर्ती कराया गया है।

आगजनी के बाद व्यापारी भड़के

हमले की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और विभिन्न सामाजिक संगठन मौके पर जुटने लगे। आक्रोशित भीड़ ने मंदिर के पास लगे सब्जी विक्रेताओं के टिन शेड और ठेले में आग लगा दी। देखते ही देखते तीज का चौक क्षेत्र में माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए एसपी योगेश गोयल और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और इलाके को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया। धारा 144 जैसी सख्त निगरानी की जा रही है।

प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

बता दें, शुक्रवार सुबह तीज का चौक क्षेत्र में दुकानें खुली थीं, लेकिन बाद में व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने सामूहिक निर्णय लेते हुए सभी दुकानों को बंद कर दिया। व्यापारियों ने जिला कलेक्टर नमित मेहता और एसपी योगेश गोयल से मौके पर आकर वार्ता करने की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक प्रशासन ठोस कार्रवाई और आश्वासन नहीं देता, तब तक बाजार नहीं खोले जाएंगे।

व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना को सुरक्षा व्यवस्था की विफलता बताया है। सामाजिक संगठनों और परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

हिरासत में एक आरोपी

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए देर रात एक आरोपी को हिरासत में लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। एसपी ने बताया कि इलाके में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और दोषियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया गया है। फिलहाल धानमंडी, तीज का चौक और आस-पास का क्षेत्र तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। बाजार बंद हैं और आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। प्रशासन की अपील है कि लोग अफवाहों से बचें और शांति बनाए रखें।

Updated on:
16 May 2025 05:57 pm
Published on:
16 May 2025 12:39 pm
Also Read
View All

अगली खबर