MP News: सर्पदंश होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और जिस स्थान पर काटा है उसे ज्यादा हिलाना-डुलाना नहीं चाहिए।
MP News: बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाओं में इजाफा होता है। सांप के डंसने से बचने के लिए एतिहायत बरतना जरूरी है। यदि सांप डंस लेता है तो शांत रहना चाहिए ना कि घबराना, क्योंकि घबराहट से जहर तेजी से फैलता है जो जान के लिए जोखिम बन जाता है। सर्पदंश होने पर तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए और जिस स्थान पर काटा है उसे ज्यादा हिलाना-डुलाना नहीं चाहिए।
सर्पदंश की घटना रोकने व बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एडवायजरी जारी कर लोगों को सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए है। सीएमएचओ डॉ. अशोक पटेल ने बताया कि बारिश में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इस मौसम में विषैले जीव-जंतु अधिक सक्रिय होते हैं और अक्सर मानव बस्तियों के पास आ जाते हैं।
-सर्पदंश से बचने के लिए मजबूत जूते, मोजे और लंबी पतलून पहनें।
-टॉर्च लेकर चलें, विशेषकर रात में और बारिश के दौरान।
-जूते-कपड़े पहनने से पहले झाड़ें।
-जमीन पर सोने से बचें, मच्छरदानी का प्रयोग करें।
-घर-आंगन में घास व झाड़ियां नियमित रूप से साफ कराएं।
-पीड़ित को शांत रखें, घाव को स्थिर व खुला रखें।
-सांप की पहचान की कोशिश करें (रंग/आकार)।
-घाव को न काटें ना चूसें।
-बर्फ, शराब या घरेलू इलाज का प्रयोग न करें।
-झाड़-फूंक या ओझा-तांत्रिक पर भरोसा न करें।
-नि:शुल्क 108 संजीवनी एबुलेंस को बुलाएं।