उज्जैन

बेटी के ‘माता पूजन’ से कुछ घंटे पहले आई पिता के निधन की खबर…

MP News: सुबह बेटी की शादी के लिए माता पूजन होना था लेकिन उससे पहले ही दुखद खबर आ गई....

2 min read
Apr 10, 2025
road accident

MP News: बेटी की शादी के लिए सुबह माता पूजन था, घर में शहनाई और मंगल गीत गूंजने वाले थे परंतु इसके पहले ही बुरी खबर आ गई। दर्दनाक सड़क हादसे में पिता की मौत हो गई। देर रात को शाजापुर से उज्जैन लौट रहे बाइक सवार कानीपुरा रोड पर सड़क किनारे खड़े डंपर में जा घुसे। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सुबह पुलिस ने शव का पीएम करवा परिजनों को सौंप दिया और डंपर जब्त किया है।

माता-पूजन की चल रही थी तैयारी

चिमनगंज पुलिस ने बताया कि राजीव नगर निवासी खेमचंद जैन (55) पिता दयाराम जैन मेलों में झूले लगाने का काम करते थे। उन्होंने शाजापुर रोडेश्वरी माता मंदिर के पास लगने वाले मेले में झूला लगाया है। रात 12 बजे वे काम निपटाने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे, सुबह बेटी की शादी के लिए माता पूजन होना था।

रात 2 बजे करीब वे कानीपुरा रोड पहुंचे तो यहां सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गए। इस बीच पीछे से बाइक लेकर आए सल्लू भाई और अफजल ने उन्हें घायल हालत में देख बाइक रोकी और तुरंत एबुलेंस को सूचना दे उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे परंतु डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

घर आए थे मेहमान, पीएम रूम के बाहर भीड़ लगी

खेमचंद जैन के बेटे अभिषेक ने बताया बहन की शादी झांसी के चिरगांव में तय हुई थी। सुबह माता पूजन होने वाली थी। इसके लिए पिता देर रात को काम निपटाने के बाद मोपेड से घर लौट रहे थे। तड़के 4 बजे करीब पिता के साथी अफजल भाई का फोन आया तो घटना का पता चला, जबकि घर में मेहमानों की भीड़ लगी थी। पिता की मौत की खबर सुन परिवार में मातम पसर गया। पुलिस का कहना है कि सड़क किनारे खड़ा डंपर जब्त किया है। उसके चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Published on:
10 Apr 2025 05:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर