T Raja Controversial Statement : हैदराबाद के विधायक टी. राजा सिंह ने महाकाल मंदिर में दिया विवादित बयान, संभल की घटना पर कहा- यदि किसी भी मस्जिद में मंदिर के प्रमाण मिलते हैं, तो वहां भव्य मंदिर बनेगा...
T Raja Controversial Statement : तेलंगाना के हैदराबाद से विधायक टी. राजा गुरुवार को प्रवास पर उज्जैन आए। दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने मीडिया से चर्चा में विवादित बनाया देते हुए कहा कि अगर सर्वे में किसी मस्जिद में मंदिर के प्रमाण मिलते हैं, तो वहां भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि भारत 2029 तक हिंदू राष्ट्र बनेगा और गो-हत्या पर प्रतिबंध लगेगा। संभल की घटना(Sambhal incident) पर कहा कि कुछ लोग धार्मिक स्थलों का सर्वे रोकने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं, लेकिन ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे।
बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह(T Raja Controversial Statement) ने उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakal Temple Ujjain) के दर्शन के दौरान एक विवादित बयान दिया, जो सुर्खियों में आ गया। उन्होंने मुस्लिमों और हिंदू धर्म को लेकर टिप्पणी की। टी. राजा सिंह ने कहा कि जो लोग हिंदू धर्म का विरोध करते हैं या हिंदू धार्मिक स्थलों पर अपमानजनक बयान देते हैं, उन्हें सजा मिलनी चाहिए।
उन्होंने अपने बयान में कहा यदि किसी मस्जिद में मंदिर के प्रमाण मिलते हैं, तो वहां भव्य मंदिर का निर्माण किया जाएगा। 2029 तक भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा, मैं यह दावा करता हूं। बाबा महाकाल के आशीर्वाद से देश में धर्म संकट से निपटने की ताकत पैदा होगी। विधायक टी.राजा का पूजन पुजारी प्रशांत शर्मा व पुरोहित सत्यनारायण जोशी ने कराया। मंदिर प्रबंध समिति की ओर से प्रशान्त त्रिपाठी ने उनका सम्मान किया।
टी राजा सिंह ने देश में बढ़ते ‘लव जिहाद’ और गौ हत्या के मुद्दे पर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा, वर्तमान में लव जिहाद बढ़ रहा है और गौ माता के मांस का निर्यात किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की और कहा कि नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री(PM Modi) भविष्य में कभी नहीं मिलेगा।
उन्होंने बाबा महाकाल(Mahakal Temple Ujjain) से मोदी के अच्छे स्वास्थ्य और भारत को और ऊंचाइयों तक पहुंचाने की कामना की। बंगाल, कश्मीर, बंगलादेश के वर्तमान हालात को देखकर कहा जा रहा है कि - बंटोगे, तो कटोगे, एक रहोगे, तो सैफ रहोगे...। बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने भी धर्म यात्रा का बीड़ा उठाया है, देवकीनंदन ठाकुर जी ने संत सम्मेलन लगाकर हिंदू बोर्ड का आह्वान किया है। इस तरह से सभी लोग और संतजन एकजुट होकर हिंदुत्व की भावना लेकर सामने आ रहे हैं। यह अच्छा संदेश है, इसी वजह से हमारा देश 2029 तक निश्चित रूप से हिंदू राष्ट्र बनेगा।
भारत में कई सारे प्राचीन मंदिर ऐसे थे, जिन्हें तोड़कर मुगलों ने वहां मस्जिदें बनाई। आज जब ऐसे प्राचीन इमारतों, मस्जिदों के सर्वे की बात उठी है, तो उसका विरोध क्यों किया जा रहा है। हम भी मांग कर रहे हैं कि सर्वे हो जाए। उत्तर प्रदेश में इतना बड़ा बवाल हुआ, जिसमें कुछ लोग मारे गए, जो गोली उन्हें लगी वह किसकी है, सभी जानते हैं।