ये भी पढें – आतंक के विरोध में निकले मशाल जुलूस में भभकी आग, 40 से ज्यादा झुलसे बता दें कि बुधवार-गुरूवार की रात में शिमला में 7.2 डिग्री, देहरादून में 9.4 डिग्री, मसूरी में 7 डिग्री, माउंट आबू में भी 7 डिग्री रहा। वहीँ शहडोल के कल्याणपुर में तापमान 6.1 डिग्री, मंडला में 6.5 डिग्री और पचमढ़ी में 7.2 डिग्री रहा।
मौसम विभाग(MP Weather Alert) की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश में और ज्यादा ठंड बढ़ने के आसार है। दरअसल बंगाल की खाड़ी में बने गहरे कम दबाव का क्षेत्र डीप डिप्रेशन वाले क्षेत्र में परिवर्तित हो गया है। हवा का रुख उत्तर-पूर्वी बना हुआ है। उत्तर भारत की तरफ से आ रही सर्द हवा के कारण एमपी के पूर्वी हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही हैं। प्रदेश के पूर्वी हिस्से में जबलपुर सम्भाग मौजूद है, जिसमें शहडोल और मंडला जिले भी शामिल है।
एमपी के बड़े शहरों का हाल
-भोपाल – 10.2 डिग्री सेल्सियस
-जबलपुर – 9 डिग्री सेल्सियस
-ग्वालियर -10.9 डिग्री सेल्सियस
-इंदौर – 13.2 डिग्री सेल्सियस
-उज्जैन – 12.2 डिग्री सेल्सियस नवंबर में टूटा रिकॉर्ड
बता दें कि नवंबर महीने(MP Weather Alert) में जबलपुर के कई शहरों में लगातार चार दिन तापमान 10 डिग्री या इससे नीचे रहा जो अपने आप में जबलपुर के लिए नया रिकॉर्ड है। मौसम विभाग ने इस हफ्ते भी शीतलहर और कोहरे की चेतावनी जारी की है। हवा का रुख उत्तरी होने से यहां अगले 48 घंटों में तापमान का पारा तेजी से नीचे आ सकता है।