MP News: उज्जैन संभाग अंतर्गत सभी जिलों के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों के लिए संभागायुक्त ने स्वास्थ्य सेवाओं की संभागीय समीक्षा बैठक में निर्देश जारी किया है।
MP News: उज्जैन संभाग अंतर्गत सभी जिलों के शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों का प्रतिवर्ष नियमित स्वास्थ्य परीक्षण होगा। संभागायुक्त संजय गुप्ता ने इसके निर्देश दिए हैं। ऐसा होने से हेल्थ मॉनिटरिंग हो सकेगी और संभाग के लाखों शासकीय सेवक इससे लाभान्वित हो सकेंगे।
संभागायुक्त संजय गुप्ता की अध्यक्षता में शुक्रवार को कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं की संभागीय समीक्षा बैठक हुई। इसमें संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. दीपक पिप्पल, उप संचालक पंचायत आयुक्त कार्यालय र्कीति मिश्रा, संभाग के सभी जिलों के सीएमएचओ, सिविल सर्जन, महिला एवं बाल विकास विभाग के संभागीय व जिला अधिकारी मौजूद थे। गुप्ता ने प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अंतर्गत एएनसी परीक्षण की समीक्षा की। साथ ही रात्रिकालीन सी सेक्शन प्रसव की समीक्षा भी की। एएनसी परीक्षण में उज्जैन का कार्य संतोषप्रद मिला वहीं नीमच, देवास, मंदसौर, रतलाम और आगर-मालवा में और सुधार की जरूरत जताई। संभागायुक्त ने गर्भवतियों के ऑनलाइन पंजीयन पर विशेष फोकस करने का कहा।
बैठक में उच्च जोखिम वाली गर्भवतियों को लेकर बताया कि हाईरिस्क में अधिकांश सीवियर एनीमिया और हाईपरटेंशन के प्रकरण आते हैं। संभागायुक्त ने हाईरिस्क कम करने व इससे अंतर्गत चिन्हित गर्भवतियों के स्वास्थ्य की सतत मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने सीवीयर एनीमिया के प्रकरणों में गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण देने व टेकहोम राशन को प्रोत्साहित करने का कहा रतलाम और मंदसौर को हाईरिस्क प्रकरणों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता जताई।
बैठक में मातृ मृत्यु दर की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई की इसमें काफी गिरावट दर्ज की गई है। संभागायुक्त गुप्ता ने इसकी प्रशंसा की और कहा कि मातृ मृत्यु दर में कमी आना अच्छी बात है लेकिन यदि कहीं पर ऐसे प्रकरण आते हैं तो इसकी तुरंत रिपोर्ट की जाए।