उज्जैन

Mahakaleshwar Darshan : ऑनलाइन ‘महाकाल भस्म आरती’ बुक करने का ये है सबसे आसान तरीका, जानें पूरा प्रोसेस

Mahakaleshwar Darshan : भस्म आरती का एक और नाम मंगला आरती भी है. मान्यता है कि इसी मंगला आरती में बाबा महाकाल निराकार से साकार रूप धारण करते हैं........

2 min read
May 02, 2024

Mahakaleshwar Darshan : काल भी उसका क्या करे जो भक्त हो महाकाल का। कहा जाता है कि काल भी महादेव के रुद्र रूप महाकाल के सामने हांथ जोड़ लाचार खड़ा होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त करना बेहद (Mahakaleshwar Bhasm Aarti Online Booking) जरूरी है। बता दें 12 ज्योर्तिलिंगों में उज्जैन का यह ज्योर्तिलिंग एकमात्र ऐसा ज्योर्तिलिंग है, जो दक्षिणमुखी है। मान्यता है कि दक्षिण दिशा के स्वामी यमराज हैं इसलिए महादेव के इस मंदिर को महाकाल कहा जाता है।

भगवान महाकालेश्वर के मंदिर में वैसे तो दिनभर पूजा-अर्चना का दौर चलता है, लेकिन सुबह की भस्म आरती अपने आप में विशेष है। यहां आने वाला हर भक्त सुबह की भस्म आरती में शामिल होने की इच्छा रखता है, लेकिन एक निश्चित संख्या में हर रोज निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत भस्मारती में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाता है। अगर आप भी भस्म आरती में शामिल होना चाहते है तो ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। जानिए कैसे…..

Mahakaleshwar Darshan Online Booking: ऐसे करें ऑनलाइन बुकिंग

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट shrimahakaleshwar.com पर जाना होगा।
  • होमपेज पर जाकर Mahakal Darshan/Bhasm Aarti Booking पर क्लिक करें।
  • इसके बाद दर्शन या आरती हेतु तारीख का चयन करें।
  • यहां अपना पंजीकरण करें। यहां पर आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, लाइसेंस, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, मोबाइल नंबर की आवश्कता पड़ सकती है।
  • बुकिंग के बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस आ जाएगा।
  • ध्यान रहे यहां महिलाओं व बच्चों के दर्शन की बुकिंग के लिए कोई शुल्क नहीं जमा करना होगा।

ये हैं नियम शर्तें

  • महाकाल के दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग 60 दिन पहले करवा सकते हैं।
  • इसके अलावा दर्शन से 2 दिन पहले भी टिकट बुक कर सकते हैं।
  • एक व्यक्ति अपने खाते से मात्र 10 लोगों की बुकिंग कर सकता है।
  • ऑनलाइन बुकिंग के लिए श्रद्धालुओं को 200 रुपये का भुगतान करना होता है।
Updated on:
02 May 2024 10:31 am
Published on:
02 May 2024 10:30 am
Also Read
View All

अगली खबर