कोतवाली थानान्तर्गत ग्राम धनहरी का मामला पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर शुरू की जांच, पेशे से ड्राइवर था युवक
कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धनहरी में युवक पर अज्ञात बदमाशों ने लाठी डंडों से हमला कर घायल कर दिया। उसे लहुलुहान अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक का नाम जगदम्बा सिंह पिता अजय सिंह अमड़ी निवासी 38 वर्ष बताया जा रहा है, जो पेशे से ड्राइवर था।
सूत्रों की माने तो देर रात अज्ञात बदमाशों ने अज्ञात कारणों से लाठी-डंडों से बेरहमी से हमला किया है। सुबह स्थानीय लोगों की मदद से उसे लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान दो घंटे के भीतर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। पुलिस उन ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही है जो घायल अवस्था में युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे थे। मृतक मूलत: ग्राम अमड़ी का रहने वाला था, लेकिन वह अपने मामा के घर ग्राम धनहरी में रहकर वाहन चलाने का कार्य करता था और परिवार की जिम्मेदारी निभा रहा था।