MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूद कर अपनी जान दे दी।
MP News: मध्यप्रदेश के उमरिया से बड़ा मामला सामने आया है। जहां एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। आसपास मौजूद लोगों को कुछ देर तक घटना ही समझ नहीं आई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।
यह पूरा घटनाक्रम नौरोजाबाद थाना के अंतर्गत देवगांव रेलवे समपार फाटक का बताया जा रहा है। यहां पर शहडोल से उमरिया की ओर से मालगाड़ी और ट्रेन के आने का सिग्नल मिला था। जिसके बाद गार्ड ने फाटक को बंद कर दिया था। इससे दोनों ओर की आवाजाही बंद थी। तभी अचानक शहडोल की ओर आई कार क्रमांक MP18CA0099 से एक व्यक्ति उतरा और रेलवे क्रॉसिंग के पास में ही टहलने लगा।
जैसी ट्रेन फाटक के पास से गुजरने लगी। वैसे ही युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। यह दृश्य देखते ही लोगों के होश उड़ गए। इस मामले की जानकारी लगते ही जीआरपी पुलिस और नौरोजाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक की पहचान सुरेश लोहरानी के रूप में हुई है। जो कि चित्रा मेडिकल का मालिक था।