उमरिया

जन सुनवाई में शिकायत लेकर पहुंचे लोगों ने सडक़, बिजली और जमीन के लिए सौंपा आवेदन

कलेक्टर ने सुनी जनता की पीड़ा, शिकायतों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए

2 min read
Jul 23, 2025
कलेक्टर ने सुनी जनता की पीड़ा, शिकायतों और समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए

कलेक्टर सभागार में आयोजित जनसुनवाई में जिले के दूर दराज से आए लोगों की समस्याओं को कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने सुना तथा निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवेदन आगे बढ़ाए।


थाना नौरोजाबाद निवासी केशलाल गडारी ने जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम राघोपुर की शासकीय भूमि पर प्रार्थी का पैतृक श्मशान है। जहां पर पूर्वजों का अंतिम संस्कार किया गया। श्मशान घाट पर आने जाने का रास्ता भी बना हुआ है, जिस पर चूडामन पिता गोला गडारी ने घर बनाकर रास्ता व श्मशान भूमि पर अतिक्रमण कर लिया है। उन्होंने मौका जांच कर किए गए अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है।


जनसुनवाई में तहसील मानपुर निवासी रामसुशील सोनी पिता सीताराम सोनी निवासी ग्राम बल्हौड़, तहसील मानपुर ने आवेदन करते हुए बताया कि प्रार्थी के यहां लगभग एक माह से ट्रांसफार्मर जला हुआ है जिसकी सूचना कई बार दी गई लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया है। उन्होंने बताया कि 63 केव्ही का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है जिसमें लोड अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर बार बार जल जाता है जिस कारण प्रार्थी को पेय जल एवं अन्य आवश्यक कार्य के लिए विद्युत की कमी होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फरियादी ने बताया कि विद्युत के अभाव में धान की फसल की सिंचाई भी नहीं हो पा रही है जिस कारण फसल भी खराब हो रही है। उन्होंने 63 केव्ही ट्रांसफार्मर के स्थान पर 100 केव्ही का टांसफार्मर लगाए जाने की मांग की है।


जमीन हड़पकर दे रहे जान से मारने धमकी


ग्राम सिगुड़ी, तहसील मानपुर निवासी प्रार्थी देवदत्त कुशवाहा पिता रतुआ कुशवाहा ने जनसुनवाई में बताया कि भाई ने लिप्टिस के 50 पेड़ काट लिए हैं तथा पूरी भूमि को हड़प कर उसे भगा दिया है। फरियादी ने बताया कि इस बात का विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। फरियादी ने बताया कि वह अपने हिस्से की भूमि पर घर बनाकर रह रहा है जिसको भी हड़पने की कोशिश की जा रही है। फरियादी ने मांग की है कि भाई पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जानमाल की रक्षा की जाए। इसी तरह व्दारिका सिंह ग्राम लालपुर ने ई-ट्रायसिकिल दिलाने, संजय बैगा ग्राम सरसवाही ने शासकीय उमावि सरसवाही में चौकीदार या भृत्य के पद पर कलेक्टर दर पर रखवाने, लल्लू कुशवाहा चंदवार ने आम रास्ता दिलाने, शिवम जायसवाल ग्राम बचहा ने फर्जी कार्यो की जांच कराने, रामाकांत द्विवेदी ग्राम शाहपुर ने पशु शेड की राशि दिलाने आवेदन दिया। कई का ऑनस्पॉट निराकरण किया। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर रीता डेहरिया, एसडीएम बांधवगढ़ कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, हरनीत कौर कलसी सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।

Published on:
23 Jul 2025 03:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर