रामपॉल का आरोप, खूबसूरत को ही मिलती है वेस्टइंडीज टीम में जगह

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रवि रामपॉल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया है

2 min read
May 04, 2016
Ravi rampaul

नई दिल्ली। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज रवि रामपॉल ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं पर गंभीर आरोप लगाया है। गेंदबाज को आरोप है कि चयनकर्ताओं खिलाडिय़ों को चेहरा देखकर उनका टीम में चयन करते है। उन्होंने ये खुलासा एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में किया।

इंटरव्यू में अपने बोर्ड के चयनकर्ताओं पर आरोप लगाते हुए रामपॉल ने कहा, पिछले साल अगस्त में मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता था लेकिन बोर्ड ने बीच में भारत का दौरा खत्म कर दिया। साथ ही मेरा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया और मुझे 50 ओवर वर्ल्ड कप के संभावितों से भी बाहर कर दिया गया। मेरा पूरे साल चयन नहीं हुआ। इसकी वजह से मुझे देश से बाहर क्रिकेट खेलने के लिए जाना पड़ा। 31 वर्षीय रामपॉल ने वेस्ट इंडीज के लिए अपना आखिरी टेस्ट नवंबर, 2012 में और वनडे नवंबर, 2015 में खेला है।

रामपॉल ने बताया कि एक बार मुझे चयनकर्ता ने कहा कि तुम अच्छी गेंदबाज़ी करते हो ये इतना महत्वपूर्ण नहीं है। तुम टीवी पर कैसा दिखते हो, ये मायने रखता है। तुम खराब दिखते हो इसलिए तुम्हारा चयन नहीं हुआ। हालांकि इंटरव्यू में रामपॉल ने चयनकर्ता के नाम का खुलासा नहीं किया। उन्होंने कहा कि वो अपने आपको फिट रखने की पूरी कोशिश करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

रामपॉल का कहना है अब उन्होंने वेस्ट इंडीज टीम में वापसी की कोशिश छोड़ दी है और इंग्लिश काउंटी सर्रे के साथ दो साल के करार पर खेल रहे हैं। नियम के मुताबिक इस दौरान वो अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल सकेंगे। रवि रामपॉल वेस्ट इंडीज़ के लिए 18 टेस्ट में 49 विकेट और 92 वनडे में 117 विकेट ले चुके हैं।

गौरतलब है कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड और खिलाडिय़ों में मतभेद को नई बात नहीं है। हाल ही में टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कप्तान डेरेन सेमी ने अपने बोर्ड पर संगीन आरोप लगाया था। सेमी ने कहा था कि क्रिकेट का इतना बड़ा टूर्नामेंट जीतने के बाद भी हमारे बोर्ड की तरफ से हमें कोई बधाई संदेश नहीं मिला।


Published on:
04 May 2016 12:10 pm
Also Read
View All

अगली खबर