जनवरी 2017 में रिलीज होगी दीपिका-विन की xXx…

इस फिल्म के साथ भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं...

less than 1 minute read
Feb 25, 2016
Vin Diesel
लॉस एंजेलिस।अभिनेता विन डीजल अभिनीत 'एक्सएक्सएक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज 20 जनवरी 2017 को रिलीज होगी। इस फिल्म के साथ भारतीय अभिनेत्री दीपिका पादुकोण हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वेबसाइट वेराइटी डॉट कॉम के मुताबिक, मारधाड़ से भरपूर फिल्म के प्रोडक्शन का काम फिलहाल टोरंटो में चल रहा है। डोमिनिकन गणराज्य में फिल्म की अतिरिक्त शूटिंग हुई। यह फिल्म रिवॉल्यूशन स्टूडियोज, रोथ क्रीशचनवौम फिल्म्स और डीजल्स वन रेस फिल्म द्वारा निर्मित होगी।

डी.जे क्रूशो द्वारा निर्देशित फिल्म में डीजल का किरदार अपने अलग अंदाज में नजर आएगा, जिसमें वह पंडोरा बॉक्स का रहस्य सुलझाते नजर आएंगे। रॉब कोहेन द्वारा निदेज़्शित 2002 की मूल फिल्म डीजल द्वारा अभिनीत थी, जिसमें जेंडर केज के स्टार अंडरग्राउंड नजर आए थे।

फिल्म के सीक्लव में डीजल नहीं थे, जिसके चलते आइस क्यूब ने 2005 की फिल्म एक्स एक्स एक्स : द रिटर्न ऑफ जेंडर केज में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म में रूबी रोज, नीना डॉब्रेव और डोनी येन जैसे कलाकार होंगे।
Published on:
25 Feb 2016 06:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर