यूपी न्यूज

बरेलवी मौलाना की नसीहत, शिक्षा जरुरी, नहीं चाहिए लव जिहाद कानून

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जारी किए बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद पर कानून बना रही है। जबकि हम इस बात को पहले से ही कहते आए है कि इस्लाम अपने अनुयायियों को पहचान छुपाने की इजाजत नहीं देता है। मौलाना ने कहा पूरे भारत में कोई भी मुस्लिम संस्था नहीं है जो धर्मांतरण का कार्य करती हो।

less than 1 minute read
Feb 16, 2025

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जारी किए बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद पर कानून बना रही है। जबकि हम इस बात को पहले से ही कहते आए है कि इस्लाम अपने अनुयायियों को पहचान छुपाने की इजाजत नहीं देता है। मौलाना ने कहा पूरे भारत में कोई भी मुस्लिम संस्था नहीं है जो धर्मांतरण का कार्य करती हो।

मुस्लिम लड़कियों के मां-बाप की शिकायत नहीं सुनी जाती: मौलाना

जबकि कुछ दिनों से ये देखा जा रहा है कि मुस्लिम लड़कियां हिंदू बन रही है, अगर उस लड़की के माता-पिता शिकायत करते हैं तो उनकी शिकायत नहीं सुनी जाती, और अगर दूसरे सप्रदाय के लोग इस तरह की शिकायत करते हैं तो तत्काल कार्यवाही होती है। जबकि होना ये चाहिए कि निष्पक्ष और इंसाफ पर आधारित कार्यवाही हो।

ये कानून बनाकर बहुसंख्यक का भला नहीं कर सकती सरकार

मौलाना ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद पर कानून बनाकर बहुसंख्यक का भला नहीं कर सकती, इस तरह के कानूनो से समाज पर कोई अच्छा असर नहीं पड़ता है। सरकारों को हिंदू मुस्लिम की राजनीत से ऊपर उठकर राज्य के विकास और तरक्की के लिए काम करना चाहिए। इस तरह के कानून की वो लोग बाता करते हैं जिनकी सोच बहुत छोटी है और वो विकास के बजाय हिंदूओ और मुसलमानों को आपस में टकराव की तरफ ले जाने की बाता करते हैं।

जनता को अपने पैरों पर खड़े करने के लिए बनें स्कीमें

मौलाना ने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार इन मुद्दों को छोड़कर राज्य के विकास पर ध्यान दें। गरीब और कमजोर जनता को अपने पैरों पर खड़े करने के लिए स्कीमें बनाए। राज्य के बच्चों को 100 फीसद शिक्षा देने की स्कीम चलाएं। इससे प्रदेश का भला होगा।

Also Read
View All

अगली खबर