यूपी न्यूज

लोकसभा चुनाव खत्म होते ही एक्शन में सीएम योगी, बांदा और मीरजापुर के चकबंदी अधिकारी निलंबित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आदर्श आचार संहिता खत्म होते ही एक बार फिर सख्त तेवर में नजर आ रहे हैं। उन्होंने लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसी कड़ी में शुक्रवार को चकबंदी विभाग ने मीरजापुर और बांदा के चकबंदी अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है।

less than 1 minute read

उत्तर प्रदेश में चकबंदी विभाग ने दो जिलों के चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। शासन द्वारा मीरजापुर और बांदा के चकबंदी अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है। मैनपुरी में भी चकबंदी से जुड़े आधा दर्जन अधिकारी और कर्मचारियों पर गाज गिरी है।

प्रदेश के चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन ने बांदा और मीरजापुर के दोनों चंकबंदी अधिकारियों को निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, मैनपुरी के अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय जांच और कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनियमितताओं की वजह से दो अधिकारी निलंबित

बताया गया कि बांदा में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अनियमितताओं के लिए चकबंदी अधिकारी राणा प्रताप को निलंबित करते हुए अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं। इसी प्रकार मीरजापुर में चकबंदी अधिकारी राजेंद्र राम को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।

वहीं, मैनपुरी में चकबंदी अधिकारी मोहम्मद साजिद, चकबंदी कर्ता काली चरण और रविकांत, चकबंदी लेखपाल अमित कुमार और अजय कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की गई है। मैनपुरी के ही उप संचालक चकबंदी/एडीएम एफआर रामजी मिश्र को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है।

Published on:
14 Jun 2024 08:19 pm
Also Read
View All

अगली खबर