UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश के हरदोई, सीतापुर समेत आठ जिलों में देर रात आए तूफान और बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसलें बर्बाद हो गईं। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटे में और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है। प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
यूपी का मौसम 19 अप्रैल 2025: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में देर रात आए आंधी-तूफान और बारिश ने तबाही मचा दी। खासकर हरदोई और सीतापुर में खेतों में कटी पड़ी गेहूं की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने से किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। हरदोई जिले के गांव पिहानी, बिलग्राम, बावन और हरपालपुर क्षेत्र में खेतों में कटी पड़ी फसलें बह गईं, भीग गईं या पूरी तरह बर्बाद हो गईं। किसानों की आंखों में आंसू हैं, और प्रशासन से मदद की आस लगाए बैठे हैं।
ग्राम रामपुर के किसान राजेश वर्मा ने बताया, "हमने कल ही फसल काटी थी, अब सब मिट्टी में मिल गई। दो एकड़ की फसल थी, उम्मीद थी कि शादी में बेटी को गहने बनवाएंगे, अब कैसे होगा?" सीतापुर के किसान महेश यादव कहते हैं, "ओले ऐसे गिरे कि पूरा खेत सफेद हो गया। गेहूं का दाना तक सड़ गया। सारी मेहनत बेकार हो गई।"
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि अगले तीन घंटों में अमेठी, अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, हरदोई, लखनऊ और सीतापुर जिलों में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
हवाएं 30 से 40 किमी/घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। लोगों को घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि तुरंत सर्वे कराकर किसानों को राहत दी जाए। फसल बीमा योजना के अंतर्गत क्लेम प्रोसेस को तेज किया जाए। “राहत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी,” उन्होंने स्पष्ट कहा।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक"बारिश और ओलावृष्टि ऐसे समय पर हुई है जब 80% गेहूं की फसल कटाई के बाद खेत में पड़ी थी। यह सीधा आर्थिक नुकसान है। किसानों को तत्काल समर्थन की जरूरत है।"