उत्तर प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि हिमालय की ओर से ठंडी और सूखी पछुआ हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं। इन हवाओं के कारण आने वाले 4–5 दिनों में पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ जाएगी।
उत्तर प्रदेश में सर्दी ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए बताया है कि हिमालय की ओर से ठंडी और सूखी पछुआ हवाएं चलनी शुरू हो गई हैं। इन हवाओं के कारण आने वाले 4–5 दिनों में पूरे प्रदेश में ठंड बढ़ जाएगी। आईएमडी के अनुसार, अगले कुछ दिनों में तापमान धीरे-धीरे 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है। रात और सुबह के समय ठिठुरन बढ़ेगी।
कोहरे की बात करें तो, अब सुबह के वक्त कई इलाकों में हल्का से मध्यम कोहरा दिख सकता है। कुछ जिलों में घना कोहरा भी छा सकता है, जिससे विजिबिलिटी कम हो सकती है। दिन में धूप निकलने के बाद कोहरा धीरे-धीरे छंट जाएगा, हालांकि हल्की धुंध पूरे दिन बनी रहने की संभावना है।
22 नवंबर की सुबह यूपी के कई शहर घने कोहरे की चपेट में रहे। बरेली में दृश्यता सिर्फ 50 मीटर तक गिर गई, जिससे सड़क पर चलना बेहद मुश्किल हो गया। मुरादाबाद और प्रयागराज में भी 100 मीटर दृश्यता के साथ घना कोहरा दर्ज किया गया। अलीगढ़, आगरा, कानपुर और अमेठी में मध्यम कोहरा छाया रहा, जबकि अयोध्या, वाराणसी, गोरखपुर, आज़मगढ़ और कुशीनगर में हल्का कोहरा देखने को मिला। राजधानी लखनऊ में भी सुबह 800 मीटर दृश्यता दर्ज की गई, यानी हल्का कोहरा मौजूद था, लेकिन ट्रैफिक पर ज्यादा असर नहीं पड़ा।