Ajab Gajab: सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी पायलट का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।
Ajab Gajab: देश दुनिया में जहां भी कुछ अजब-गजब होता है तो इंटरनेट और सोशल मीडिया (Social Media) में छा जाता है। सोशल मीडिया के जमाने में कोई भी दिलचस्प चीज किसी नजर से बच नहीं सकती। सोशल पर ऐसी ही एक विडियो वायरल (Viral Video) हो रही है। दरअसल, पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक मजेदार नजारा देखने को मिला। इसकी वीडियो देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। भारत का दुश्मन माना जाने वाला पाकिस्तान कई बार मजेदार और दिलचस्प वीडियोज की वजह से भी चर्चा में रहता है। वहां के नेताओं से लेकर जनता तक कुछ न कुछ ऐसा करते रहते हैं कि उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाते हैं। इन वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट भी करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त दिख रहा है, जिसमें आप एक पाकिस्तानी पायलट को प्लेन से लटककर बस और ट्रक वालों की तरह विंडोस्क्रीन साफ करते हुए देख सकते हैं।
वीडियो की शुरुआत में आप देख सकते हैं कि आसमान में बादल छाए हुए हैं और बारिश शुरू होते ही प्लेन के सामने की खिड़की धुंधली हो जाती है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी एयरलाइन का एक पायलट खुद ही विंडशील्ड साफ कर रहा है। इसी बीच पायलट अपनी कॉकपिट सीट से बाहर निकलता है और खिड़की से लटक कर पर कपड़ा मारने लगता है वीडियो महज 19 सेकंड का है। इसमें पीछे से वीडियो बनाने वाले शख्स के हंसने की भी आवाज आ रही है। आप भी इस वायरल वीडियो को देख कर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
वीडियो को एक्स पर Ghar ka kalesh नाम के यूजर ने शेयर किया है। सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स मजेदार कमेंट्स लिख रहे हैं । एक यूज़र ने लिखा- गजब बेइज्जती है, पायलट क्या-क्या करता है, कौन बताएगा? वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा- पाकिस्तान में फ्लाइट चल रही है और पायलट चला रहा है, यही बहुत बड़ी बात है। एक अन्य यूज़र ने लिखा- पायलट पहले कैब ड्राइवर था।