विदेश

डोनाल्ड ट्रंप की जीत से उनकी भतीजी नाखुश, जताया खेद

US Presidential Elections 2024: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप ने जीत हासिल की है। ट्रंप का परिवार उनकी जीत से बेहद खुश है, लेकिन ट्रंप की एक रिश्तेदार ऐसी भी है जो चुनावी नतीजों से बिल्कुल भी खुश नहीं है। कौन है वो रिश्तेदार? आइए जानते हैं।

2 min read
Donald Trump and his niece Mary L Trump

अमेरिका (United States Of America) में राष्ट्रपति चुनाव (US Presidential Elections) के नतीजे अब सामने आ गए हैं और इन नतीजों में रिपब्लिक पार्टी के उम्मीदवार और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को बड़ी जीत हासिल हुई है। इस जीत के साथ ही अब ट्रंप का फिर एक बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनना तय हो गया है। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनेंगे और 20 जनवरी, 2025 को एक बार फिर राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। ट्रंप की जीत से उनका परिवार बेहद खुश है। जीत के बाद जब ट्रंप ने अपने समर्थकों को संबोधित किया, तो स्टेज पर उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी रहे, जिनके चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी। हालांकि ट्रंप की एक ऐसी रिश्तेदार भी है जो चुनावी परिणाम और ट्रंप की जीत से बिल्कुल भी खुश नहीं है। हम बात कर रहे हैं ट्रंप की भतीजी की।

ट्रंप की जीत से उनकी भतीजी नाखुश

ट्रंप की जीत से उनकी भतीजी नाखुश है। ट्रंप की इस नाखुश भतीजी का नाम मैरी एल. ट्रंप (Mary L. Trump) है, जो ट्रंप के बड़े भाई फ्रेड ट्रंप जूनियर (Fred Trump Jr.) की बेटी है। फ्रेड की 42 साल की उम्र में 1981 में मौत हो गई थी। अपने चाचा डोनाल्ड की जीत से उनकी भतीजी मैर्य बिल्कुल भी खुश नहीं है और सोशल मीडिया पर उसने यह बात जाहिर भी की। मैरी ने लिखा, "मुझे बहुत गहरा खेद है. मैंने हमारे बारे में बेहतर सोचा था।"


बिल्कुल नहीं बनती चाचा-भतीजी में

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मैरी अपने चाचा डोनाल्ड की समर्थक नहीं है। मैरी ने सितंबर 2020 में अपने चाचा और पिता के दूसरे भाई-बहन पर मुकदमा किया था कि उन्होंने मैरी को उसके दादाजी की प्रॉपर्टी से मिलने वाले करोड़ों डॉलर्स के मामले में धोखाधड़ी की थी। हालांकि नवंबर 2022 में इस मुकदमे को रद्द कर दिया गया। ऐसे में चाचा-भतीजी में बिल्कुल भी नहीं बनती है। मैरी ने इस बार के चुनाव में कमला हैरिस (Kamala Harris) को समर्थन दिया था और लोगों से उन्हें वोट दें की अपील भी की थी।

यह भी पढ़ें- US Elections 2024: डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट में इस भारतवंशी को मिल सकती है अहम भूमिका..

Also Read
View All

अगली खबर