विदेश

अब रूस से तेल नहीं खरीदेगा भारत, डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा; बोले- अच्छा कदम है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सुना है कि भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर सकता है, जो एक अच्छा कदम होगा। हालांकि, ट्रंप ने कहा कि उन्हें इसकी पुष्टि नहीं है। भारत-अमेरिकी व्यापार समझौते पर मतभेद के बीच ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की है

2 min read
Aug 02, 2025
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप। फोटो- IANS

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि भारत ने अब रूस से तेल नहीं खरीदना बंद कर दिया है। जैसा कि मैंने सुना है। हालांकि, मुझे नहीं पता कि यह बात सही है या गलत। अगर इस बात में सच्चाई है तो यह एक अच्छा कदम होगा। बाकी देखते हैं क्या होता है।

बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से स्पष्ट किया गया था कि केंद्र को भारतीय तेल कंपनियों द्वारा रूसी आयात रोकने के संबंध में किसी विशेष घटनाक्रम के बारे में जानकारी नहीं है।

ये भी पढ़ें

2 साल तक किया रेप, एल्बम के नाम पर पैसे भी ऐंठे; बड़े रैपर के खिलाफ पुलिस के पास पहुंची केरल की डॉक्टर

ट्रंप ने की थी भारत की आलोचना

इससे पहले, ट्रंप और अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने हाल ही में यूक्रेन युद्ध को लेकर पश्चिमी प्रतिबंधों के बावजूद भारत द्वारा रियायती दरों पर रूसी तेल खरीदने के कदम की आलोचना की थी।

इसके साथ, दोनों ने यह स्पष्ट रूप से कहा था कि अगर भारत रूस से तेल खरीदना बंद नहीं करेगा तो उसे जुर्माने का सामना करना पड़ेगा

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने बुधवार को भारत से आने वाले सामानों पर 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इसके बाद, ट्रंप ने अब दावा किया है कि भारत ने रूस से खरीदना बंद कर दिया है।

दावा है कि पिछले एक दो हफ्तों में रूस को नहीं दिया गया ऑर्डर

ऐसी खबर है कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन और मैंगलोर रिफाइनरी पेट्रोकेमिकल लिमिटेड जैसी देश की सरकारी रिफाइनरी कंपनियों ने पिछले एक-दो हफ्ते में रूस को कच्चे तेल का ऑर्डर नहीं दिया है। हालांकि, भारत सरकार ने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

ऐसा बताया जाता है कि यह चारों कंपनियां नियमित रूप से रूस से तेल खरीदती हैं। अब यह कच्चे तेल के लिए दूसरे बाजारों की तरफ अपना रुख कर रही हैं। हालांकि, इस बात की भी पुष्टि नहीं की जा सकती है।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने 14 जुलाई को धमकी दी थी कि अगर रूस यूक्रेन के साथ युद्ध नहीं रोकता है तो वह रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे। इस बयान के बाद दुनिया भर में खलबली मच गई है।

Also Read
View All

अगली खबर