Donald Trump cut Pentagon Budget: अमेरिका का कहना है कि उसका ध्यान अभी चीन (China) से पैदा होने वाले खतरों पर है यूरोप की रक्षा पर अभी कोई फोकस नहीं है।
US Defence Budget: अमेरिका के राष्ट्रपति अपने देश के खर्चो में कटौती करते-करते अब सबसे अहम रक्षा क्षेत्र के बजट पर भी आ गए। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन से खर्चों में कटौती करने का आदेश दिया है। जिसके बाद पेंटागन ने सैन्य नेताओं को निर्देश दिया है कि वे वित्तीय वर्ष 2026 के आगामी बजट से लगभग 50 बिलियन डॉलर की संभावित कटौतियों की एक लिस्ट तैयार करें। जिसे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की राष्ट्रीय रक्षा प्राथमिकताओं में पुनर्निर्देशित किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने बताया है कि कटौती में कुछ सैन्य अभियानों को छूट मिलेगी जिसमें अमेरिकी हिंद-प्रशांत कमान, मैक्सिको के साथ अमेरिकी सीमा पर सैन्य मिशन के लिए खर्च, साथ ही मिसाइल रक्षा और स्वायत्त हथियार शामिल हैं।
लेकिन यूरोप, मिडिल ईस्ट और अफ्रीका में सैन्य अभियानों की देखरेख करने वाली सेना की कमानों को इससे छूट नहीं दी गई।
रिपोर्ट के मुताबिक पेंटागन का बजट हर साल 1 ट्रिलियन डॉलर के करीब पहुंच रहा है। पिछले साल दिसंबर में, तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडेन ने 30 सितंबर को खत्म होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए रक्षा खर्च में 895 बिलियन डॉलर के बिल पर सहमति दी थी।
अमेरिका के रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा है कि अमेरिका का ध्यान अमेरिकी सीमा सुरक्षा और चीन से पैदा होने वाले खतरों से निपटने पर है। वहीं यूरोप की सुरक्षा पर अभी अमेरिका ध्यान नहीं दे सकता। यानी अमेरिका इन दिनों चीन से निपटने पर फोकस कर रहा है और कहीं नहीं।
इधर सेना में कार्यरत कुछ असैन्य कर्मचारियों ने रिपोर्ट में कहा है कि उन्हें गुरुवार (स्थानीय समय) को ईमेल मिलने लगे हैं। इनमें कहा गया है कि उन्हें नौकरी से निकाला जा सकता है क्योंकि उनकी नियुक्ति एक साल से भी कम समय के भीतर हुई है।
दूसरी तरफ इस फैसले की डेमोक्रेट्स और सिविल सेवा यूनियनों ने आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि टेस्ला CEO एलन मस्क संघीय कर्मियों को नौकरी से निकाल सकते हैं और DOGE चला सकते हैं लेकिन उनके पास अमेरिका के सबसे अहम रक्षा विभाग पेंटागन के संचालन का अनुभव नहीं है। इससे अमेरिका को बड़े खतरे पैदा हो सकते हैं।