वेनेजुएला में राष्ट्रपति भवन के बाहर गोलीबारी हुई है। आसमान में ड्रोन्स भी दिखाई दिए हैं। इससे इलाके में दहशत फैल गई है।
वेनेजुएला की राजधानी काराकास स्थित राष्ट्रपति भवन के पास सोमवार रात भारी गोलीबारी हुई है। काराकास में विस्फोटक की आवाजें भी सुनाई दी हैं। आसामान में ड्रोन्स भी दिखाई दिए हैं। इससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों ने राष्ट्रपति भवन के ऊपर कुछ अज्ञात ड्रोनों को उड़ते हुए देखा। इसके बाद उस पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। वहीं, गोलीबारी के दौरान कई इलाकों की बिजली भी काट दी गई। वेनेजुएलाई अधिकारियों ने कहा कि स्थिति कंट्रोल में है, लेकिन देश में तनाव बना हुआ है। वाइस प्रेसिडेंट डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति को तौर पर शपथ ले लिया है।
बता दें कि शनिवार 3 नवंबर को अमेरिकी डेल्टा फोर्सेज ने काराकास में मिलिट्री बेस में सो रहे वेनेजुएलाई राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को उनकी पत्नी सीलिया फ्लोरेस के साथ गिरफ्तार किया है। निकलोस पर अमेरिका ने नार्को कार्टेल चलाने का आरोप लगाया है।
अमेरिकी सैनिकों द्वारा वेनेजुएला में गिरफ्तार किए जाने के बाद निकोलस मादुरो को सोमवार को न्यूयॉर्क की एक संघीय अदालत में पेश किया गया। मादुरो पर नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े आतंकवाद (नार्को-टेररिज्म) के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
मादुरो और उनकी पत्नी सिलीओ फ्लोरेस को कड़ी सुरक्षा के बीच कुख्यात संघीय हिरासत केंद्र मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर (एमडीसी) से अदालत लाया गया। दोनों को हेलीकॉप्टर से मैनहट्टन लाया गया और इसके बाद भारी पुलिस सुरक्षा में उन्हें अदालत तक पहुंचाया गया।
संघीय अदालत ने बताया कि दोनों की प्रारंभिक सुनवाई दोपहर 12 बजे जज एल्विन हेलरस्टीन के समक्ष होगी। इस सुनवाई में अदालत द्वारा नियुक्त वकील डेविड विकस्ट्रॉम उनकी ओर से पैरवी करेंगे, हालांकि बाद में वे निजी वकील भी रख सकते हैं।