विदेश

ईरान में तीन भारतीय लापता: परिजनों को अपहरण का अंदेशा, दूतावास ने बुलंद की सुरक्षा के लिए आवाज

Missing Indians in Iran: ईरान में व्यापारिक यात्रा के बाद 3 भारतीय नागरिक लापता हो गए हैं। भारतीय दूतावास ने ईरान से उनकी तलाश करने की मांग की है।

3 min read
May 28, 2025

Missing Indians in Iran: तेहरान में तीन भारतीय नागरिकों के लापता होने के बाद भारतीय दूतावास ने ईरानी अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि दूतावास ईरान सरकार के साथ मिल कर सक्रिय रूप से इन नागरिकों का पता लगाने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है। तेहरान स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को कहा कि वह ईरान की यात्रा के बाद लापता हुए तीन भारतीय नागरिकों का पता लगाने के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहा है।

परिवार के सदस्यों ने अचानक लापता होने पर मिशन से संपर्क किया

भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान के अनुसार, लापता व्यक्तियों के परिवार के सदस्यों ने अपने रिश्तेदारों के अचानक लापता होने की चिंता के साथ मिशन से संपर्क किया। बयान में कहा गया है, "तीन भारतीय नागरिकों के परिवार के सदस्यों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि उनके रिश्तेदार ईरान की यात्रा के बाद लापता हो गए हैं।"

लापता भारतीयों का तत्काल पता लगाएं और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए

जवाब में, दूतावास ने ईरानी सरकार के साथ "मामले को जोरदार तरीके से उठाया" है, तथा उनके ठिकानों की तत्काल और गहन जांच का आग्रह किया है। बयान में कहा गया है, "दूतावास ने इस मामले को ईरानी अधिकारियों के समक्ष जोरदार तरीके से उठाया है और अनुरोध किया है कि लापता भारतीयों का तत्काल पता लगाया जाए और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।"

अधिकारी परिवारों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं

अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि वे परिवारों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और उन्हें घटनाक्रम के बारे में अद्यतन जानकारी दे रहे हैं।उन्होंने कहा, "हम दूतावास दकी ओर से किए जा रहे प्रयासों के बारे में परिवार के सदस्यों को भी अपडेट जानकारी दे रहे हैं।" भारतीय दूतावास ने ईरानी अधिकारियों से नियमित अपडेट प्राप्त करने की प्रक्रिया शुरू की है। परिवारों को भी घटनाक्रम की जानकारी दी जा रही है।

इन नागरिकों का अप्रैल में उनके परिवारों से अंतिम संपर्क हुआ था

जानकारी के अनुसार तीन भारतीय नागरिक,जो व्यापार यात्रा पर ईरान गए थेतेहरान पहुंचने के बाद से लापता हैं। इन नागरिकों का अंतिम संपर्क अप्रैल में उनके परिवारों से हुआ था। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दूतावास ईरानी अधिकारियों के साथ मिलकर सक्रिय जांच में लगा है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि लापता लोगों का पासपोर्ट, वीजा और यात्रा विवरण अधिकारियों को सौंपा जा चुका है।

वे सभी 1 मई को तेहरान पहुंचने के कुछ ही समय बाद लापता हो गए थे

जानकारी के मुताबिक लापता हुए तीन लोगों की पहचान हुशनप्रीत सिंह (संगरूर), जसपाल सिंह (एसबीएस नगर) और अमृतपाल सिंह (होशियारपुर) के रूप में हुई है। वे सभी 1 मई को तेहरान पहुंचने के कुछ ही समय बाद लापता हो गए थे। दरअसल परिवारों की चिंताओं के मद्देनजर दूतावास ने लापता व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ईरानी सरकार से तत्काल और गहन जांच का आग्रह किया है।

इन व्यक्तियों का अपहरण कर लिया गया है: परिजन

परिजनों का कहना है कि इन व्यक्तियों का अपहरण कर लिया गया है। उनके मुताबिक, उन्हें कुछ ऐसे वीडियो मिले हैं जिनमें पीड़ित लोग घायल अवस्था में, हाथ-पैर बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं और वे मदद की गुहार लगा रहे हैं। दावा किया गया है कि यह वीडियो फिरौती की मांग के इरादे से भेजे गए हैं। परिवारों के अनुसार, 11 मई के बाद से इन लोगों का कोई अता-पता नहीं है। रिपोर्ट्स बताती हैं कि तीनों 1 मई को तेहरान पहुंचे थे और एक स्थानीय एजेंट की सहायता से अवैध रास्ते से ऑस्ट्रेलिया जाने की कोशिश कर रहे थे।

एक्सक्लूसिव इनपुट क्रेडिट:द इंडियन एक्सप्रेस और ईरना।

Updated on:
28 May 2025 07:44 pm
Published on:
28 May 2025 06:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर