विदेश

“मलबे के नीचे दबी है ईरान की परमाणु सामग्री” – अब्बास अराघची

Iran's Nuclear Materials: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने अपने देश की परमाणु सामग्री के बारे में बड़ा अपडेट दिया है।

2 min read
Sep 12, 2025
Abbas Araghchi (Photo - Washinton Post)

इज़रायल (Israel) और ईरान (Iran) के बीच 12 दिन तक चले युद्ध में काफी तबाही मची और खास तौर पर ईरान में। इज़रायली हमलों के बाद अमेरिका (United States Of America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के आदेश पर अमेरिकी एयरफोर्स ने भी ईरान के परमाणु ठिकानों पर बमबारी की। अमेरिकी हमलों ने ईरान के परमाणु प्रोग्राम को काफी नुकसान पहुंचाया। हालाँकि ईरान की तरफ से यह साफ कर दिया गया था कि उनका परमाणु प्रोग्राम खत्म नहीं हुआ है। अब ईरान के विदेश मंत्री ने अपने देश की परमाणु सामग्री के बारे में बड़ा अपडेट दिया है।

"मलबे के नीचे दबी है ईरान की परमाणु सामग्री"

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची (Abbas Araghchi) पहले भी कई मौकों पर कह चुके हैं कि अमेरिकी और इज़रायली दबाव के आगे झुककर ईरान अपने परमाणु प्रोग्राम को बंद नहीं करेगा। अब अराघची ने एक इंटरव्यू के दौरान इस मामले पर बात करते हुए कहा, "ईरान की परमाणु सामग्री, बमबारी से नष्ट हुए परमाणु ठिकानों के मलबे के नीचे दबी हुई है।"

आकलन जारी

अराघची ने इंटरव्यू में बताया कि ईरान का परमाणु ऊर्जा संगठन इस बात का आकलन कर रहा है कि क्या परमाणु सामग्री तक पहुंच संभव है और वो किस स्थिति में है। आकलन पूरा होने के बाद सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को एक इस मामले में रिपोर्ट सौंपी जाएगी और इसी रिपोर्ट के आधार पर आगे के लिए फैसला लिया जाएगा।

अभी तक नहीं बनी सहमति

अराघची ने बताया कि मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के साथ ईरान के समझौते के तहत न तो अभी तक कोई निरीक्षण किया गया है और न ही इसे करने पर कोई सहमति बनी है। अराघची ने यह भी साफ कर दिया कि अगर कोई समझौता हुआ, तो वो तभी तक वैध रहेगा जब तक ईरान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती।

अराघची ने दी चेतावनी

अराघची ने चेतावनी भी दी है कि अगर ईरान के खिलाफ यूएन के प्रतिबंधों को बहाल करने के लिए 'स्नैपबैक' सिस्टम को एक्टिव किया गया, तो समझौता वैध नहीं रहेगा और ईरान उसी के अनुसार जवाब देगा। ईरानी विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि मंगलवार को हुए इस समझौते का उद्देश्य जून में ईरानी परमाणु ठिकानों पर इज़रायली और अमेरिकी हमलों के बाद सहयोग के लिए एक नया ढांचा तैयार करना है।

Also Read
View All

अगली खबर