Kurram Sectarian Violence: पाकिस्तान के कुर्रम में सांप्रदायिक हिंसा की आग में जिला झुलस गया। इस वजह से अब तक 130 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।
पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में कुर्रम (Kurram) जिला सांप्रदायिक हिंसा (Sectarian Violence) की आग में झुलस रहा है। कुछ दिन पहले कुर्रम जिले में एक पैसेंजर वैन पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिससे 54 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज़्यादातर शिया मुस्लिम थे। इस घटना के बाद कुर्रम जिले में अलीजई कबीले के शिया मुस्लिमों और बागान कबीले के सुन्नी मुस्लिमों में झड़प हो गई थी, जिससे जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। हालांकि रविवार को कुर्रम में सीज़फायर लागू कर दिया गया है, लेकिन सीज़फायर से पहले काफी नुकसान हुआ है।
कुर्रम जिले में सांप्रदायिक हिंसा में अलीजई कबीले के शिया मुस्लिमों और बागान कबीले के सुन्नी मुस्लिमों में हुई झड़प के साथ शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा की वजह से जान-माल का भी हुआ। सांप्रदायिक हिंसा की वजह से कुर्रम जिले में अब तक 130 लोगों की मौत हो चुकी है।
कुर्रम जिले में शिया मुस्लिमों और सुन्नी मुस्लिमों की झड़प से भड़की सांप्रदायिक हिंसा के चलते अब तक 186 लोग घायल हो गए हैं। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। घायलों में से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में सेना और आतंकियों में झड़पें, 2 सैनिकों और 8 आतंकियों की मौत