विदेश

पाकिस्तान के कुर्रम में सांप्रदायिक हिंसा के चलते अब तक 130 लोगों ने गंवाई जान

Kurram Sectarian Violence: पाकिस्तान के कुर्रम में सांप्रदायिक हिंसा की आग में जिला झुलस गया। इस वजह से अब तक 130 लोगों ने अपनी जान गंवा दी।

less than 1 minute read
Sectarian violence in Kurram of Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में कुर्रम (Kurram) जिला सांप्रदायिक हिंसा (Sectarian Violence) की आग में झुलस रहा है। कुछ दिन पहले कुर्रम जिले में एक पैसेंजर वैन पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिससे 54 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज़्यादातर शिया मुस्लिम थे। इस घटना के बाद कुर्रम जिले में अलीजई कबीले के शिया मुस्लिमों और बागान कबीले के सुन्नी मुस्लिमों में झड़प हो गई थी, जिससे जिले में सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। हालांकि रविवार को कुर्रम में सीज़फायर लागू कर दिया गया है, लेकिन सीज़फायर से पहले काफी नुकसान हुआ है।

अब तक 130 लोगों की मौत

कुर्रम जिले में सांप्रदायिक हिंसा में अलीजई कबीले के शिया मुस्लिमों और बागान कबीले के सुन्नी मुस्लिमों में हुई झड़प के साथ शुरू हुई सांप्रदायिक हिंसा की वजह से जान-माल का भी हुआ। सांप्रदायिक हिंसा की वजह से कुर्रम जिले में अब तक 130 लोगों की मौत हो चुकी है।

186 लोग घायल

कुर्रम जिले में शिया मुस्लिमों और सुन्नी मुस्लिमों की झड़प से भड़की सांप्रदायिक हिंसा के चलते अब तक 186 लोग घायल हो गए हैं। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। घायलों में से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में सेना और आतंकियों में झड़पें, 2 सैनिकों और 8 आतंकियों की मौत



Also Read
View All

अगली खबर