विदेश

भारत से घबराकर पाकिस्तान ने बढ़ाया डिफेंस बजट, जानिए हमसे कितना कमज़ोर है पड़ोसी देश

Pakistan Budget: पाकिस्तान का बजट पेश कर दिया गया है और इस बजट की सबसे खास बात रही डिफेंस बजट। कैसे? आइए जानते हैं।

2 min read
Jun 11, 2025
Muhammad Aurangzeb presenting budget (Photo - National Assembly Of Pakistan)

पाकिस्तान (Pakistan) की संसद में मंगलवार को देश का बजट पेश किया गया। पाकिस्तानी वित्त मंत्री मुहम्मद औरंगजेब (Muhammad Aurangzeb) ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए फेडरल बजट (Federal Budget) पेश किया। इस दौरान संसद में पीएम शहबाज़ शरीफ (Shehbaz Sharif) समेत सभी बड़े नेता मौजूद रहे। पाकिस्तानी जनता को इस बजट से ज़्यादा उम्मीद नहीं थी और उनकी उम्मीद के अनुसार ही इस बजट ने निराश किया। हालांकि बजट की सबसे खास बात रही डिफेंस बजट (Defense Budget)।

पाकिस्तान ने बढ़ाया डिफेंस बजट

पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने देश के बजट में 7% कटौती की। लेकिन वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए डिफेंस बजट को बढ़ा दिया। पाकिस्तानी वित्त मंत्री ने देश के डिफेंस बजट में 20% की वृद्धि की। डिफेंस सेक्टर के लिए पाकिस्तानी सरकार की तरफ से 2.55 ट्रिलियन पाकिस्तानी रुपये आवंटित किए, जिसकी भारतीय करेंसी में वैल्यू लगभग 77,344 करोड़ रूपए है।

भारत से घबराकर लिया फैसला

पिछले करीब डेढ़ महीने में भारत (India) और पाकिस्तान के बीच क्या-क्या हुआ, यह बात किसी से भी छिपी नहीं है। भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' (Operation Sindoor) से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। भारत ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों के साथ ही सैन्य ठिकानों को भी नुकसान पहुंचाया। भारत की एयरस्ट्राइक्स में पाकिस्तान में 100 से ज़्यादा आतंकी तो मारे ही गए, 40 से ज़्यादा सैनिक भी ढेर हो गए। 160 से ज़्यादा लोग भारतीय एयरस्ट्राइक्स में मारे गए। पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम, भारतीय हमलों को रोकने में पूरी तरह से नाकाम रहा। इतना ही नहीं, भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह भी कर दिया। वहीं पाकिस्तानी मिसाइलों और ड्रोन्स को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि पाकिस्तान ने भारत से घबराकर अपना डिफेंस बजट बढ़ा दिया।


यह भी पढ़ें- पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री की गीदड़भभकी – “अगर भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ तो ट्रंप भी नहीं रोक पाएंगे”


भारत का डिफेंस बजट पाकिस्तान से कितना ज़्यादा?

वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए भारत का डिफेंस बजट 6.81 लाख करोड़ रूपए है। यह पाकिस्तान के डिफेंस बजट से करीब 880 गुना ज़्यादा है। भारत का डिफेंस बजट दुनिया का 5वां सबसे बड़ा डिफेंस बजट है।

कर्ज़ के बोझ तले दबा पाकिस्तान

पाकिस्तान पर समय के साथ कर्ज़ भी बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तानी आर्थिक समीक्षा की रिपोर्ट आई है, जो हैरान करने वाली है। इस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान पर इस समय 76,00,00,00,000,000 पाकिस्तानी रुपये का कर्ज़ है।

यह भी पढ़ें- क्या है ‘ब्रिगेड 313’? जिसके बारे में सुनकर पाकिस्तानी सीनेटर की हुई बोलती बंद

Also Read
View All

अगली खबर