Plane Crash in USA: क्रैश हुए यात्री विमान में 60 यात्री, 2 पायलट और 2 चालक दल के सदस्य सवार थे। वहीं हेलीकॉप्टर में 3 अमेरिकी सैनिक सवार थे।
Washington plane crash in USA: अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास ही 60 लोगों को लेकर जा रहा एक प्लेन ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया और क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद ये विमान पोटोमैक नदी में जा गिरा। इस घटना में सभी 60 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। वॉशिंगटन पोस्ट में कहा गया है कई अभी तक कई शव पानी में से निकाले जा चुके हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी के मुताबिक अभी तक 18 शव नदी से निकाले जा चुके हैं। हालांकि अभी तक कहीं से भी ये पुष्टि नहीं हुई है कि कितनी मौतें हुई हैं। अमेरिकी सीनेटर टेड क्रूज़ ने भी कहा है कि उन्हें पता है कि कई मौतें हुई हैं।
अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक अमेरिकन एयरलाइंस के एक सूत्र ने रॉयटर्स को बताया कि इस विमान में 60 यात्री, 2 पायलट और 2 चालक दल के सदस्य सवार थे। वहीं एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि जिस ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से विमान टकराया है उसमें भी 3 सैनिक सवार थे।
ये विमना कंसास सिटी से वाशिंगटन जा रहा था। इस दौरान ये हेलीकॉप्टर से टकरा गया। विमान को वॉशिंगटन के रोनाल्ड रिगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंडिंग करनी थी। वाशिंगटन डीसी फायर सर्विसेज के मुताबिक ये वारदात बुधवार शाम (स्थानीय समय) हुई। इस हादसे के बाद कई उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं। नदी में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
उधर, अमेरिका के संघीय उड्डयन प्रशासन ने भी इस घटना पर बयान दिया है, जिसमें कहा गया कि वाशिंगटन डीसी स्थित रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास यात्री विमान रनवे पर पहुंचने के दौरान सिकोरस्की H-60 हेलीकॉप्टर से टकरा गया। दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान अमेरिकन एयरलाइंस का था। वहीं, व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप को इस हादसे की खबर दे दी गई है। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इस मामले में अपना बयान जारी किया है।
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा है कि वे इस पूरी घटना और रेस्क्यू ऑपरेशन पर नजर रख रहे हैं। जिन लोगों ने अपनी जान गंवाई है उनकी आत्मा को शांति मिले और जैसे ही उन्हें इस मामले में कोई और जानकारी मिलेगी वे तुरंत शेयर करेंगे।
अमेरिकी अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि ब्लैकहॉक हेलीकॉप्टर में 3 अमेरिकी सैनिक सवार थे। नाम न बताने की शर्त पर अधिकारी ने बताया कि सैनिक जिंदा हैं या नहीं, इसका अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने ये भी कहा है कि हेलीकॉप्टर में कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं था। एक दूसरी अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में शामिल सेना का UH-60 हेलीकॉप्टर फोर्ट बेल्वॉयर, वर्जीनिया में स्थित है। संयुक्त कार्य बल-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की प्रवक्ता हीदर चैरेज़ ने बताया कि ब्लैकहॉक एक प्रशिक्षण उड़ान में भाग ले रहा था। सभी अधिकारी प्रारंभिक जानकारी का हवाला दे रहे थे, जो बदल सकती है।