PM Modi Meets Starmer: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात की है। साथ ही भारत और यूके के बीच व्यापार से जुड़े एक बड़े समझौते पर भी पीएम मोदी ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।
भारत (India) के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस समय दो दिवसीय यूके (United Kingdom - UK) दौरे पर हैं। ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर (Keir Starmer) के निमंत्रण पर पीएम मोदी लंदन (London) पहुंचे हैं, जहाँ आज, पीएम मोदी और स्टार्मर की मुलाकात हुई। दोनों लंदन में चेकर्स एस्टेट में मिले, जहाँ उन्होंने कई अहम विषयों पर बातचीत की। प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक यह पीएम मोदी का चौथा यूके दौरा है और इसे कई पहलुओं से काफी अहम माना जा रहा है।
इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी और स्टार्मर ने भारत-यूके एफटीए (India-UK FTA) पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते से भारत और यूके के बीच व्यापारिक संबंधों में और मज़बूती आएगी।
एफटीए को फ्री ट्रेड एग्रीमेंट भी कहते हैं। यह दो या ज़्यादा देशों के बीच होने वाला ऐसा समझौता है जो आपसी व्यापार को बढ़ावा देने के लिए टैरिफ और अन्य व्यापार बाधाओं को कम या खत्म करता है। इसका मुख्य उद्देश्य व्यापार को आसान और सस्ता बनाना, निर्यात-आयात को बढ़ावा देना, और आर्थिक सहयोग को मज़बूत करना है। एफटीए जिन देशों के बीच होता है, उन दो या दो से ज़्यादा देशों को इससे काफी फायदा मिलता है।