विदेश

दुनिया में कौन सा मुस्लिम देश सबसे ज्यादा ताकतवर, होश उड़ा देगी रैंकिंग 

आम धारणा है कि मुस्लिम देश सऊदी अरब इस्लामिक राष्ट्रों में सबसे ज्यादा ताकतवर है। लेकिन अब ये धारण गलत साबित हो गई है। ग्लोबल फायर इंडेक्स की हाल ही में आई ताज़ा रैंकिंग में दूसरे मुस्लिम देश को सबसे ऊपर रखा गया है।

2 min read

Most Powerful Islamic Country: इजरायल और ईरान के बीच चल रहे संघर्ष को लेकर पूरी दुनिया के देशों की सांसें ऊपर-नीचे हो रही हैं, कि कहीं ये जंग छिड़ ही नहीं जाए। इजरायल (Israel Iran War) का साथ देने के लिए अमेरिका उतर आया है तो उधर ईरान ने मुस्लिम देशों को एकजुट कर इजरायल से युद्ध की अपील की है। ऐसे में अब चारों तरफ ये चर्चा है कि मुस्लिम देश (Muslim Country) कितने ताकतवर हैं जो ईरान उनकी मदद मांग रहा है, और कौन सा मुस्लिम देश इन सबमें सबसे ज्यादा ताकतवर है तो इसका जवाब मिल गया है। दरअसल ग्लोबल फायर इंडेक्स की रिपोर्ट में ताकतवर देशों की रैंकिंग की गई है जिसमें पता चला कि कौन सा मुस्लिम देश सबसे ज्यादा मजबूत और ताकतवर है।

कौन सा मुस्लिम देश है सबसे पॉवरफुल

ग्लोबल फायर इंडेक्स की रैंकिंग में इस्लामिक देश तुर्किए (Turkey) को 145 पॉवरफुल देशों की सूची में 8वीं रैंक मिली है। तुर्किए के पास 8 लाख 83 हजार सैनिक हैं। जिसमें से साढ़े 3 लाख सक्रिय हैं, वहीं रिज़र्व 3 लाख 78व हजार हैं। इसके पास डेढ़ लाख पैरामिलिट्री फोर्स हैं। एयरफोर्स जवान 1 लाख 15 हजार हैं और नेवी जवान 1 लाख हैं।

आपको जानकर हैरानी होगी भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) इस लिस्ट में तुर्किए से एक नंबर पीछे है। य़ानी पाकिस्तान दुनिया का 9 वां सबसे ताकतवर और दूसरा सबसे ताकतवर मुस्लिम देश है।

और कौन से मुस्लिम देश ताकतवर की लिस्ट में

पाकिस्तान के बाद इंडोनेशिया, ईरान, मिस्र, सऊदी अरब, अल्जीरिया, बांग्लादेश, इराक, संयुक्त अरब अमीरात यानी UAE, हैं। हालांकि इनमें दुनिया के टॉप 20 ताकतवर देशों में इंडोनेशिया, ईरान, मिस्र ही हैं।

Also Read
View All

अगली खबर