विदेश

यूलिया स्विरिडेंको बनी यूक्रेन की पीएम, 39 साल की उम्र में मिली बड़ी ज़िम्मेदारी

Mew PM Of Ukraine: यूलिया स्विरिडेंको के रूप में यूक्रेन को नई पीएम मिल गई हैं। वह यूक्रेन के इतिहास में सबसे युवा प्रधानमंत्रियों में से एक हैं।

1 minute read
Jul 17, 2025
Yulia Svyrydenko (Photo - Globe Eye News on social media)

रूस (Russia) के खिलाफ चल रहे युद्ध के बीच ही यूक्रेन (Ukraine) को नई पीएम मिल गई हैं। 39 साल की यूलिया स्विरिडेंको (Yulia Svyrydenko) को आज यूक्रेन की नई पीएम नियुक्त किया गया है। तीन दिन पहले ही यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) ने यूलिया को देश की नई पीएम बनाने के लिए मनोनीत किया था और अब आज उन्हें डेनिस श्म्यहाल (Denys Shmyhal) की जगह इस पद पर नियुक्त किया गया। यूलिया की पीएम पद पर नियुक्ति के साथ ही यूक्रेनी कैबिनेट में और भी बदलाव हुए हैं।

ज़ेलेन्स्की की करीबी हैं यूलिया

यूलिया को ज़ेलेन्स्की की करीबी माना जाता है। इसी वजह से ज़ेलेन्स्की ने खुद उन्हें इस पद के लिए मनोनीत किया। इससे पहले यूलिया यूक्रेन की पहली डिप्टी-पीएम थीं और साथ ही वह देश की आर्थिक विकास मंत्री भी रह चुकी हैं।


अमेरिका के साथ डील में निभाई थी अहम भूमिका

यूलिया ने अमेरिका (United States Of America) और यूक्रेन के बीच हुई रेयर अर्थ मैटेरियल की डील में अहम भूमिका निभाई थी। खुद ज़ेलेन्स्की ने भी यूलिया को इस डील के लिए क्रेडिट दिया है। गौरतलब है कि इस डील की वजह से ही एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), यूक्रेन पर मेहरबान हो रहे हैं और फिर से रूस के खिलाफ युद्ध के लिए उन्हें हथियारों की सप्लाई करने को ग्रीन सिग्नल दे रहे हैं।


यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने में भी अहम योगदान

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान उन्होंने यूलिया ने यूक्रेन की अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने और अमेरिका के साथ ही यूरोप से आर्थिक सहायता प्राप्त करने में अहम योगदान दिया है। वह एक अर्थशास्त्री हैं और यूक्रेन की नई पीएम बनकर अपने देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के साथ ही देश को भी फिर से ट्रैक पर लाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

ये भी पढ़ें

6 महीने में 700 पाकिस्तानी सैनिकों की हत्या, बलूच लिबरेशन आर्मी ने दिया पाकिस्तान को गहरा जख्म

Also Read
View All

अगली खबर