scriptlabourers jumped in Ganga river to protest to police one die a injured | पुलिस के डर से गंगा पुल से कूदे पलायन कर रहे दो मज़दूर, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल | Patrika News

पुलिस के डर से गंगा पुल से कूदे पलायन कर रहे दो मज़दूर, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

locationअमरोहाPublished: May 20, 2020 02:20:27 pm

Submitted by:

Iftekhar Ahmed

  • पानी की जगह पीलर पर गिरे मजदूर

corona_labour.png

अमरोहा. लॉकडाउन में रोजगार जाने के बाद घर जाने के लिए परेशान मजदूरों की पुलिसिया घेराबंदी आफत बनती जा रही है। हालात ये है कि कहीं मजदूर पुलिस के डर से सड़कों और हाई-वे को छोड़कर रेल पटरी पर सफर करते हुए कुचले जा रहे हैं तो कहीं जान जोखिम में डालकर बीहड़ों और नदियों के रास्ते मजदूर सफर करने को मजबूर हैं, लेकिन पलुसिया बर्बरता रुकने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा का है। यहां दो मज़दूर पुलिस के डर से सोमवार सुबह अमरोहा-हापुड़ की सीमा वाले ब्रजघाट गंगा पुल से नीचे क़ूद गए। उनमें से एक की मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे का इलाज अब भी चल रहा है। मजदूर के मौत की थाने की पुलिस ने भी पुष्टि कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.