scriptकैबिनेट मंत्री और सांसद ने किया अनूपपुर-पंगना सडक़ चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन | Cabinet minister and MP did Bhoomipujan for Anuppur-Pangana road widen | Patrika News
अनूपपुर

कैबिनेट मंत्री और सांसद ने किया अनूपपुर-पंगना सडक़ चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन

9.7 करोड़ की लागत से 15 किलोमीटर लम्बी सडक़ होगी चौड़ी

अनूपपुरJul 11, 2020 / 08:13 pm

Rajan Kumar Gupta

Cabinet minister and MP did Bhoomipujan for Anuppur-Pangana road widen

कैबिनेट मंत्री और सांसद ने किया अनूपपुर-पंगना सडक़ चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन

अनूपपुर। कैबिनेट मंत्री मप्र शासन बिसाहूलाल सिंह एवं सांसद शहडोल संसदीय क्षेत्र हिमाद्रि सिंह ने 11 जुलाई को अनूपपुर-पिपरिया-कांसा-दुधमनिया-पगना प्रधानमंत्री सडक़ का भूमिपूजन किया। 9 करोड़ 7 लाख 40 हजार रूपए की लागत से 15.255 किमी लम्बी सडक़ का चौड़ीकरण किया जाएगा। सडक़ का 5.5 मीटर चौड़ीकरण का कार्य नवंबर 2021 तक पूर्ण कर दिया जाएगा। कैबिनेट मंत्री ने कहा ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए शिक्षा, आवागमन के साधन, बिजली, सिंचाई के साधन अत्यंत आवश्यक है। यह प्रदेश के नागरिकों के लिए स्वर्णिम युग है। समय के साथ-साथ परिदृश्य बदल रहा है, अधोसंरचनाओं की आवश्यकताएं एवं परिभाषाएं बदल रही हैं, इसके लिए अधोसंरचनाओं को आधुनिक किया जा रहा है। अनूपपुर पगना सडक़ को स्थानीय आवश्यकतानुसार चौड़ीकरण करने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान स्थानीय समस्याएं कैबिनेट मंत्री के समक्ष रखी गईं, जिस पर मंत्री ने कहा ऐसे कार्य जो स्वीकृति के बाद भी रूके हुए हैं, वे तत्काल चालू किए जाएंगे, अगर ठेकेदारों द्वारा लापरवाही की गई, तो टेंडर निरस्त कर शीघ्रता से कार्य प्रारम्भ करवाया जाएगा। सडक़ चौड़ीकरण कार्य में ग्रामीणों के बने हुए घर किसी भी हालत में न तोड़े जाएं।
कार्यक्रम में जिपं अध्यक्ष रूपमती सिंह, बृजेश गौतम, विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष रामदास पुरी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनूपपुर ओमप्रकाश द्विवेदी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष पसान रामअवध सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि, जीएम पीएमजीएसवाय सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।
——————————————

Home / Anuppur / कैबिनेट मंत्री और सांसद ने किया अनूपपुर-पंगना सडक़ चौड़ीकरण कार्य का भूमिपूजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो