16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर अब हिंदी में लिखना हुआ आसान, आया ये नया फीचर

फेसबुक मोबाइल एप का अब लाइटवेट हिंदी एडिटर वर्जन आ चुका है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 26, 2016

Facebook use in Hindi

Facebook use in Hindi

नई दिल्ली। फेसबुक पर आप आसानी से हिंदी में पोस्ट और कमेंट कर सकते हैं। सोशल नेटवर्किंग जाइंट फेसबुक ने अपने एंड्रॉयड एप का नया लाइटवेट हिंदी एडिटर वर्जन जारी किया है। यह वर्जन यूजर्स को हिंदी में पोस्ट और कमेंट करने में मदद करेगा।

फेसबुक पर ऐसे करें हिंदी में पोस्ट
Facebook पर Hindi में Post करने के लिए सबसे पहले इस फीचर को ऑन करना होगा। इस फीचर को एप की सेटिंग्स में जाकर ऑन करने के बाद आपको अपडेट और कमेंट टाइप करते समय रोमन कैरेक्टर को हिंदी स्क्रिप्ट में बदलने का ऑप्शन मिल जाएगा। यह फीचर आप द्वारा रोमन में लिखे गए कैरेक्टर को देवनागरी स्क्रिप्ट ट्रांसलेट करेगा। उदाहरण के तौर पर 'ab hindi mai' इस फीचर के इस्तेमाल के बाद अब हिंदी में बन जाएगा।


फेसबुक के इस वर्जन में मिली सुविधा
फेसबुक के एंड्रॉयड V73 वर्जन को इस नए फीचर के साथ रिलीज किया गया है। यह सर्विस लेने के लिए आपको अपने फेसबुक एप को अपडेट करना होगा। इसके बाद इस एप के अंदर ही एक ऑनस्क्रीन कीबोर्ड मौजूद है। यदि आप इसके ट्रांसलिट्रेशन के बाद मिलने वाले हिंदी कंटेंट से संतुष्ट नहीं होते हैं तो आप बाई तरफ नजर आने वाले कीबोर्ड आइकन पर टैप करके नए हिंदी शब्द जोड़ सकते हैं, या फिर दाई तरफ नजर आने वाले तीन डॉट पर टैप करके और शब्दों का ऑप्शन भी पा सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image