फेसबुक के एंड्रॉयड V73 वर्जन को इस नए फीचर के साथ रिलीज किया गया है। यह सर्विस लेने के लिए आपको अपने फेसबुक एप को अपडेट करना होगा। इसके बाद इस एप के अंदर ही एक ऑनस्क्रीन कीबोर्ड मौजूद है। यदि आप इसके ट्रांसलिट्रेशन के बाद मिलने वाले हिंदी कंटेंट से संतुष्ट नहीं होते हैं तो आप बाई तरफ नजर आने वाले कीबोर्ड आइकन पर टैप करके नए हिंदी शब्द जोड़ सकते हैं, या फिर दाई तरफ नजर आने वाले तीन डॉट पर टैप करके और शब्दों का ऑप्शन भी पा सकते हैं।