शुक्रवार शाम रामलीला मंच पर पूर्व विधायक देशराज यादव की स्मृति में संस्कृति समिति द्वारा एक शाम बांसुरी वाले के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक विनोद अग्रवाल व उनकी टीम ने मनमोहक भजनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत में भजन गायक बलदेव द्वारा मंै तो टक टकी लगा के देखती रही कृष्ण आए और आके भी चले भी गए, धीरज बाबरा ने गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है भजन की प्रस्तुति दी। इसके विनोद अग्रवाल ने अपने भजनों की प्रस्तुति दी। इनमें मैं तो खोई खोई रहती हूं कन्हैया, मुझे तलाश है तेरी, तेरी ही जुस्तजू, मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है आदि भजनों पर श्रद्धालु खूब झूमे। संस्कृति समिति का यह लगातार चौथी आयोजन था। मंच संचालन पप्पू चौधरी ने किया। इस दौरान नपाध्यक्ष सुशीला साहू, यादवेन्द्र यादव, मंडी अध्यक्ष अजय यादव उपस्थित रहे।