scriptधूमधाम से मनाई संत गाडगे जयंती, निकाला चल समारोह | Sant Gadge Jayanti celebrated with great pomp, pulled out ceremony | Patrika News
अशोकनगर

धूमधाम से मनाई संत गाडगे जयंती, निकाला चल समारोह

– धोबी महासंघ के कार्यक्रम सांसद व रजक महासमाज के कार्यक्रम में विधायक हुए शामिल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति, प्रतिभावन बच्चों का किया सम्मान।

अशोकनगरFeb 24, 2020 / 06:04 am

Arvind jain

धूमधाम से मनाई संत गाडगे जयंती, निकाला चल समारोह

धूमधाम से मनाई संत गाडगे जयंती, निकाला चल समारोह,धूमधाम से मनाई संत गाडगे जयंती, निकाला चल समारोह,धूमधाम से मनाई संत गाडगे जयंती, निकाला चल समारोह

अशोकनगर. संत शिरोमणि गाडगेजी महाराज का जयंती समारोह रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान समाज के दो संगठनों द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए।

धोबी महासंघ ने माधव भवन कार्यक्रम आयोजित किया जहां मुख्य अतिथि के रूप सांसद डॉ. केपी यादव व भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश रघुवंशी शामिल हुए। वहीं रजक महासमाज द्वारा सानाढïय ब्राह्मण धर्मशाला में कार्यक्रम का आयोजन किया जहां मुख्य अतिथि के रूप मेें विधायक जजपाल सिंह जज्जी शामिल हुए।
गाडगे भवन से निकाली शोभायात्रा
अखिल भारतीय धोबी महासंघ द्वारा संत गाडगे भवन से गाडगे महाराज की शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए माधव भवन पहुंची। जहां कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जुलूस का विश्व हिंदू परिषद, सेमरखेड़ी रजक परिवार सहित विभिन्न संगठनों द्वारा जगह-जगह फल व फूलों से स्वागत किया।
माधव भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा बच्चों द्वारा बाल विवाह एक अपराध पर नाटक की प्रस्तुति दी गई तथा १०वीं व १२वीं में ७५ प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले 17 छात्र-छात्राओ का सम्मान किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज के लोगों का भी प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मान किया गया।
इस दौरान सांसद व भाजपा जिलाध्यक्ष के अलावा जयमंडल सिंह यादव, भाजपा अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष इंजी. हरीबाबू राय, समाज के प्रदेश सचिव अशोक कुमार पिपरेसरा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य संजय रजक मुंगावली उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विभाग के अशोक वास्त्री द्वारा की गई। आभार जिला अध्यक्ष बलवीर रजक द्वारा माना गया। इस दौरान समाज को अनुसूचित जाति में शामिल करने तथा रजक समाज की धर्मशाला की दूसरी मंजिल बनवाने की मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा।
समाज संत गाडगे के उद्देश्यों पर चले
रजक महासमाज द्वारा ब्राह्मण धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने कहा कि संत गाडगे महाराज ने स्वच्छता की अलख जगाकर शिक्षा के लिए कार्य किए है। आज समाज को उनके आदर्शों पर चलने की आवश्कता है।
वह रजक समाज के महान समाज सुधारक थे, वह लाखों लोगों के लिए आदर्श बने। विधायक ने समाज की मांग पर शहर का एक चौराहा चिन्हित कर पार्क में संत गाडगे की प्रतिमा स्थापित करने का आश्वासन दिया। इस दौरान समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष तिलक सिंह रजक ने स्वागत भाषण दिया तथा प्रदेशाध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया ने संत गाडगे महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा समाज के लिए किए गए कार्यों को बताया।
कार्यक्रम में समाज के वृद्धजन व प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया गया तथा दहेज प्रथा की वजह से टूटते परिवार के ऊपर नाटक का मंचन किया। इस दौरान प्रदेश सचिव राजेश रजक गुना, विधायक प्रतिनिधि प्रमेंद्र तायड़े, कांग्रेस नेता मालती सेन, रजक समाज की प्रदेष महिला इकाई मंत्री संध्या बुड़ेरिया, कमला रजक, हरलाल रजक, जिलाध्यक्ष प्रमेंद्र कुमार बुड़ेरिया, पूरनसिंह रजक, राजेश कुकरेठा, चिमनलाल रजक, रतिराम रजक सहित अन्य समाजजन उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो