अशोकनगर

पानी के लिए जाम किया विदिशा रोड रहवासियों ने सड़क पर फोड़े मटके

पिछले चार दिनों से पानी न मिलने के कारण आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार सुबह विदिशा रोड पर जाम कर प्रदर्शन किया।

2 min read
Ashoknagar Opposition protests against the middle road.

अशोकनगर. पिछले चार दिनों से पानी न मिलने के कारण आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार सुबह विदिशा रोड पर ***** जाम कर प्रदर्शन किया। करीब डेढ़ घंटे इस प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सड़क पर ही मटके फोड़े और नगरीय प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। इसी दौरान वहां से गुजर रहे विधायक को भी लोगों ने रोककर घेर लिया। समस्या सुनकर विधायक ने मौके पर ही सीएमओ को फटकार लगाई।


उल्लेखनीय है कि विदिशा रोड पर नाला निर्माण व पाइप लाइन डालने के लिए जेसीबी से खुदाई करवाई जा रही है। खुदाई के दौरान ही पाइप कट जाने से गणेश कॉलोनी व माता मंदिर रोड पेयजल सप्लाई रुक गई है। चार दिन बाद भी नपा ने पाइप लाइन दुरुस्त नहीं करवाई। इससे लोगों को विरोध प्रदर्शन का रास्ता चुनना पड़ा और उन्होंने कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हरिओम नायक एवं पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष गीता आर्य के नेतृत्व में सड़क जाम कर दी।

सबसे पहले तो मानव श्रृंखला बनाकर सड़क को जाम किया गया। इसके बाद खुदाई के दौरान निकले पत्थर सड़क पर रख दिए। जाम से वाहन चालकों को अपने वाहन दूसरे रास्ते से निकालने पड़े और बड़े वाहन सड़क पर ही खड़े होकर रह गए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले सड़क निर्माण के लिए भी लोग यहां ***** जाम कर चुके हैं।
लाइन जोडऩे के मांग रहे हैं पैसे
लोगों का कहना था कि नपा की जेसीबी से पाइप टूटे हैं और कर्मचारी लाइन जोडऩे के लिए ७५० रुपए की मांग कर रहे हैं। जबकि नपा ने ही नुकसान किया है तो पाइप लाइन उन्हें फ्री में जोडऩी चाहिए। सीएमओ से बहस के दौरान लोगों ने इंजीनियर को लापरवाह बताते हुए उनकी कार्यशैली पर सवाल उठाया और सीएमओ से भी जिम्मेदारी से पल्ला न झाडऩे की बात कही।

सबसे पहले पहुंचे टीआई
***** जाम की सूचना मिलते ही सबसे पहले टीआई नरेन्द्रसिंह भदौरिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद नपा सीएमओ बीडी कतरोलिया व आरआई शमशाद पठान ने आकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। अंत में तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी भी मौके पर पहुंच गए। नपा ने लोगों को फ्री में पाइप लाइन जोडऩे और तब तक चार-चार टैंकर भिजवाने का आश्वासन दिया। तब जाकर लोग माने। पाइप लाइन दुरुस्ती के लिए नपा ने एक दिन का समय मांगा।

विधायक को घेरा
प्रदर्शन खत्म हो गया था और लोग घरों को लौटने लगे थे। तभी वहां से विधायक गोपीलाल जाटव का वाहन गुजरा। लोगों ने विधायक को रोकना चाहा तो थोड़ा आगे जाकर विधायक रुक गए। उनके वाहन से बाहर निकलते ही लोगों ने उन्हें घेर लिया और सवाल पूछने शुरू कर दिए। इसके बाद विधायक ने मौके पर ही सीएमओ को डांट लगाते हुए समस्या हल करने के कहा और उनकी आवाज नहीं सुनने पर खूब खरी खोटी भी सुनाईं।

Published on:
26 May 2018 02:05 pm
Also Read
View All

अगली खबर