12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या मुहूर्त देखकर फॉर्म भरने से परीक्षा में मिलती है कामयाबी?

सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए युवा जी तोड़ मेहनत करने के साथ ही भाग्य और शुभ-अशुभ की धारणा को भी नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Dec 12, 2015

उदयपुर।
सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए युवा जी तोड़ मेहनत करने के साथ ही भाग्य और शुभ-अशुभ की धारणा को भी नजरअंदाज नहीं कर रहे हैं। शिक्षक भर्ती सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है, लेकिन अभ्यर्थी अपने फार्म मुहूर्त और चौघडि़या देखकर भर रहे हैं।


शहर में ई-मित्र संचालकों ने आवेदकों के बताए मुहूर्त के अनुसार केंद्र खोलकर फार्म सबमिट किए। वनपाल, वनरक्षक और जेल वार्डन की आवेदन प्रक्रिया हाल ही पूरी हुई, जबकि पटवारी भर्ती आवेदन के अंतिम दिन कई अभ्यर्थियों ने सुबह 6 बजे शुभ, दोपहर 12 बजे लाभ-अमृत के चौघडि़ए में फार्म भरे। अब रीट के लिए भी युवा मुहूर्त निकलवा रहे हैं। सूरजपोल, निरंजनी अखाड़ा हनुमान मंदिर के महंत सुरेश गिरी बताते हैं कि इन दिनों युवाओं की आवाजाही बढ़ गई है। कई युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए मंत्र, सूत्र मांग रहे हैं।


पंडित प्रकाश परसाई का कहना है कि पहले प्रतियोगिताएं कुछ लोगों के बीच होती थी। अब हजारों लोगों के बीच होती है। ऐसे में ज्योतिष को आधार मानकर प्रतियोगिता में उतरना वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अनुकूल नहीं रहा। फिर भी मुहूर्त को महत्व देने वालों को सूर्य की होरा या लाभ के चौघडि़ए में आवेदन करना चाहिए। प्रतियोगिता का संबंध सूर्य से है। ऐसे में अभिजीत मुहूर्त और सूर्य के चौघडि़ए उद्वेग में भी आवेदन किया जा सकता है।


- प्रस्तुति: पंकज वैष्णव -


पढ़ना न भूलेंः

- धर्म, ज्योतिष और अध्यात्म की अनमोल बातें


ये भी पढ़ें

image