शहर में ई-मित्र संचालकों ने आवेदकों के बताए मुहूर्त के अनुसार केंद्र खोलकर फार्म सबमिट किए। वनपाल, वनरक्षक और जेल वार्डन की आवेदन प्रक्रिया हाल ही पूरी हुई, जबकि पटवारी भर्ती आवेदन के अंतिम दिन कई अभ्यर्थियों ने सुबह 6 बजे शुभ, दोपहर 12 बजे लाभ-अमृत के चौघडि़ए में फार्म भरे। अब रीट के लिए भी युवा मुहूर्त निकलवा रहे हैं। सूरजपोल, निरंजनी अखाड़ा हनुमान मंदिर के महंत सुरेश गिरी बताते हैं कि इन दिनों युवाओं की आवाजाही बढ़ गई है। कई युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल करने के लिए मंत्र, सूत्र मांग रहे हैं।